India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर में एक निराशा की लहर चला दी है। इस हमले के बाद से ही केंद्र सरकार ने सख्त उठाना शुरू कर दिए। जिसके तहत शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश वापस भेजा जा रहा है। इसी के चलते कराची जाकर एक पाकिस्तानी नागरिक ने अपना दर्द बयां किया। उसने भी पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
- पाकिस्तानी शख्स का फूटा गुस्सा
- जानिए क्या बोला पाकिस्तानी
झेलम तो कुछ नहीं…भारत ने पानी छोड़ा तो इन नदियों की बाढ़ से डूब जाएगा आधा कंगाल पाकिस्तान
पाकिस्तानी शख्स का फूटा गुस्सा
इस दौरान अटारी में मौजूद एक पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि, हम दिल्ली आए थे और अब कराची अपने घर जा रहे हैं। हम अपने ससुराल आए थे। हमें 45 दिन का वीजा मिला था। पहलगाम में जो कुछ भी हुआ वो सरासर गलत था और ऐसा नहीं होना चाहिए था। इसका खामियाजा हर कोई भुगत रहा है। यह बहुत बुरा है और ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
जानिए क्या बोला पाकिस्तानी
इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार के फैसले को वो किस तरह देखते हैं, तो उन्होंने कहा, पीएम मोदी साहब ने सही काम किया लेकिन इसमें एक चीज गलत हुई। गलत यह हुआ कि मेरी पत्नी भारतीय है, हमें उसे छोड़कर यहां नहीं आना चाहिए था। उसे जाने दें। कोई रास्ता निकालना चाहिए ताकि ऐसे लोगों को इसमें परेशानी न हो।