India News (इंडिया न्यूज),Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच लगातार भारत पाक की साड़ी नापाक कोशिशों को नाकाम कर दे रहा है। वहीँ अब इसी बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने हुंकार भर एक बड़ा बयान दे दिया है। दरअसल उन्होंने फेसबुक पर दो पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि, जल्द ही हम लाहौर में नाश्ते में बेकन और अंडे खाएंगे, इस्लामाबाद में दोपहर के लंच में बिरयानी का आनंद लेंगे, और पेशावर में चाय के साथ डोनट्स खाएंगे और कराची में रात के खाने में समुद्री भोजन का स्वाद चखेंगे।
भारतीय सेना ने जिस राफेल से आतंकी किए ढेर, जानें हवा में कितनी देर तक सकता है लड़ाई
पाकिस्तान के इलाकों का बदलेंगे नाम
इतना ही नहीं वहीँ दूसरी पोस्ट में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने लिखा है कि, हम लाहौर का नाम ‘लव नगर’ कराची का नाम ‘नया काशी’, पेशावर का नाम ‘पेशवा नगर’ और क्वेटा का नाम ‘कृष्ण नगर’ रखेंगे। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने ये बयान तब दिया है जब पाकिस्तान लगातार भारत को युद्ध के लिए उकसा रहा है और ड्रोन से हमला करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन उसकी सभी कोशिशें नाकाम हो जा रही हैं।
8 मई की रात बनी तबाही
भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से पाकिस्तान में बौखलाहट साफ देखी जा सकती है। 8 मई की रात को पाकिस्तान ने भारत के कई इलाकों में ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, लेकिन ये कोशिश सिर्फ कोशिश ही साबित हुई। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत ने जवाबी कार्रवाई में 50 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए। पाकिस्तान के ड्रोन हमलों से निपटने के लिए भारतीय सेना ने सिर्फ दो तकनीकों का इस्तेमाल किया, इनमें एल-70 गन, जू-23एमएम शामिल हैं।
पाक की वो जगहें, जहां भारतीय सेना दिखाया अपना तांडव