India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 17 कंट्रोवर्सी से घिरा ही रहता है। घर के अंदर रोजाना किसी न किसी मुद्दे को लेकर लोगों के बीच बहस देखी जाती है। पिछले हफ्ते तीन सदस्यों को घर से बाहर किया गया था और ऐसे में अब घर के अंदर मीड वीक एलिमिनेशन हुआ है।

अभिषेक कुमार हुए घर से एलिमिनेट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक कुमार को घर से बेघर कर दिया गया है। यह फैसला घर की कैप्टन यानी कि अंकिता लोखंडे ने लिया है। एपिसोड में समर्थ और अभिषेक के बीच जमकर कहा सुनी हुई थी। वहीं बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। Bigg Boss 17

अभिषेक ने मांगी माफी

लड़ाई के दौरान समर्थ ने अभिषेक पर टिशु फेंका तो गुस्से में अभिषेक ने उन्हें पलट कर जोरदार चांटा मार दिया। यह देख सभी घरवाले हैरान हो चुके थे। हालांकि अभिषेक को फौरन अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने बार-बार बिग बॉस से माफी मांगी। वहीं कुछ देर बाद अभिषेक ने समर्थ और ईशा को जाकर सॉरी भी बोला लेकिन उसे वक्त बिग बॉस की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया था।

अभिषेक को दिखाया घर के बाहर का रास्ता

अंकिता घर की कप्तान बन चुकी है। जिसके बाद वह लगातार दमदार फैसले ले ली है। बिग बॉस द्वारा अंकिता को कई कार्य भी सौंप गए। जिसमें उनसे पूछा गया कि अभिषेक को घर से बेघर करना चाहती हैं? तो इस पर अंकित ने हामी भरते हुए अभिषेक को घर से बेघर करने ने का फैसला लिया।

 

ये भी पढ़े: