India News (इंडिया न्यूज़ ), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 के घर से एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें विक्की जैन को अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे पर हाथ उठाते हुए देखा जा सकता है। जो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए विक्की जैन को ट्रोलर्स का अहम निशाना बना रहा है।

विक्की की हरकत पर अंकिता की मां का आया रिएक्शन

बता दे की वायरल वीडियो पर अब अंकित की मां का रिएक्शन भी सामने आए हैं। अंकिता की मां ने कहा, “मैं जानती हूं विक्की को” मामले की शुरुआत की बात करें तो अभिषेक कुमार की विक्की जैन से बहस हो रही थी। जहां विक्की अंकिता के साथ अपने बिस्तर पर लेटे हुए थे। वहीं अभिषेक उनके सामने खड़े थे। बहस के दौरान अंकिता भी बीच में कूद पड़ी। जिससे विक्की चिढ़ गए इसके बाद विक्की एकदम बेड से उठे और अंकिता को मारने की कोशिश की जिससे वह काफी शौक हो गई थी। Bigg Boss 17

उसके बाद अंकिता की मां वंदना लोखंडे ने अपना रिएक्शन शामिल रखते हुए कहा, “हमने अभी क्या देखा? क्या आपने अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे को मारने की कोशिश की? अपनी बीवी को मारता है विक्की जैन, सब लोग देखो इसने अंकिता लोखंडे को मारा। अरुण भाई सबको प्लीज बताओ विक्की जैन ने अपनी पत्नी को मारा। हर किसी ने देखा कि उसने अंकिता लोखंडे को थप्पड़ मारने की कोशिश की”

अभिषेक ने बढ़ाया ड्रामा

बहस के बाद जब यह हादसा हुआ तो अभिषेक जोर-जोर चिल्लाते हुए कहने लगे। हमने अभी क्या देखा, आपने अपनी पत्नी पर हाथ उठाया, आप अंकिता को मारते हैं, सब लोग देखो इसमें अंकिता लोखंडे को मारा अरुण भाई सबको प्लीज बताओ, विक्की जैन ने अपनी पत्नी को मारा। लेकिन विक्की ने अपने सारे आरोपों को गलत बताया और कहा कि मैं गुस्से में अपना कंबल हटा रहा था, ऐसे दावे करना बंद करो, यह मजाक नहीं है।

 

ये भी पढ़े: