India News(इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 शो को फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। जिस वजह से टीआरपी रेटिंग हमेशा टॉप 5 में ही बनी रहती है। शो में लड़ाई झगड़े के साथ इमोशनल बैकग्राउंड को भी देखा जाता है। ऐसे में फिल्म मेकर फराह खान ने बिग बॉस फेम पर रिएक्ट करते हुए कई बातें कही है।
भारती और हर्ष से बातचीत में किया खुलासा
बता दे कि भारती सिंह और हर्ष के शो में बातचीत करते हुए फराह खान ने खुलासा किया कि वह बिग बॉस के बारे में क्या सोचती है। फराह ने कहा, “मैं सीजन देख रहे हो, मुझे अभिषेक कुमार पसंद है, वह पहले गधा था, अब अच्छा हो गया है, पहले वह बहुत एग्रेसिव था, वह शुरू में सिद्धार्थ शुक्ला और आजम रियाज को कॉपी कर रहा था, अभी थोड़ा गुड लुकिंग भी लग रहा है, वह बहुत अट्रैक्टिव और क्यूट है”
अंकित-विक्की पर भी की बात
इसके अलावा बताया तो फराह ने विक्की और अंकिता को लेकर भी बात करें, बता दें कि फराह अंकिता को पर्सनली भी जानती हैं। ऐसे में जब अंकिता और विक्की की बात आई तो उन्होंने अंकिता को घर की निरूपा राय कहा फराह ने कहा, “कपल्स में से मुझे विक्की जैन पसंद है। तीन-चार हफ्ते विक्की मुझे अच्छा लगा और अंकिता इरिटेट करती थी। मैं अंकित को अच्छे से जानती हूं और मुझे लगा कि वह घर में निरूपा रॉय क्यों बनी हुई है”
इसके अलावा घर के दूसरे कपल नील और ऐश्वर्या के बारे में बात करते हुए फराह ने कहा, “नील और ऐश्वर्या अरे माशाअल्लाह है वह दोनों मैंने कभी भी किसी को अपने पति से ऐसी बात करते हुए नहीं देखा”
बता दे की विक्की जैन और अंकिता लोखंडे को घर में कई बार झगड़ा करते हुए देखा जा चुका है जिस वजह से अंकिता इमोशनल होते हुए भी नजर आए शो के अंदर विकी गेम को लेकर काफी फोकस नजर आ रहे हैं। तो वही ऐश्वर्या और नील की बात करें तो वह घर में एडजस्ट करने में काफी समय लग रहे हैं।
ये भी पढ़े:
- Orry In Bigg Boss 17: सेलेब्स के साथ स्पॉट होने वाले स्टार लेंगे बिग बॉस में एंट्री, ये नाम भी होंगे शामिल?
- Britain: पीएम सुनक ने निभाया अपना वादा, वित्त मंत्री ने बजट में पेश किया कर कटौती का मसौदा
- SC on Patanjali: पतंजलि को सुप्रीम कोर्ट की फटकरा, जानें मामला