India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 House First Look, दिल्ली: टीवी पर आने वाला मॉस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस जल्द ही अपने 17वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है हर सीजन के तरह इस बार भी सलमान को शो होस्ट करते देखा जाएगा। वहीं बता दें कि यह शो 15 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजें और शनिवार-रविवार रात 9 बजें दिखाया जाएगा। हर साल कि तरह इस साल भी फैंस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ऐसे में फैंस कि एक्साइटमेंट को देखते हुए बिग बॉस के मेकर्स भी लगातार फैंस के लिए शो से जोड़ी कोई तस्वीर या वीडियो शेयर कर फैंस को खुश करते ही रहते है। इस ही बीत एक और नया वीडियो शो को लेकर सामने आया है।
‘बिग बॉस 17’ के घर की पहली झलक आई सामने
बिग बॉस 17 कि धूम के बीच सेट से एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के अदंर बिग बॉस के घर की झलक को देखा जा सकता है। इसमें देखा गया कि कई लोग मिलकर घर को तैयार कर रहें है। जिसको देखने के बाद यह कहना सही होगा कि इस बार बिग बॉस का घर और भी आलीशान थीम के साथ तैयार किया जा रहा है।
कपल वर्सेज सिंगल होगा शो का थीम
शो के थीम के बारें में बताए तो इस साल शो के थीम को कपल वर्सेज सिंगल का रखा गया है। वहीं अब तक की मिली जानकारी के हैसाब से इस सीजन में मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन हिस्सा बनने वाले है। इनके अलावा मुनव्वर फारुख, शीजान कान, अरमान मलिक, ईशा मालवीय और मिस्टर फैजू भी शो में शामिल हो सकते है। लेकिन अभी तक शो में आने वाले सदस्यों की कोई भी की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़े:
- Aishwarya In Paris Fashion Week: ऐश्वर्या के इस स्टार से बात करने पर लोगों ने एक्टर को बताया आउट ऑफ द बॉक्स, उम्र और…
- Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी, 9 पैरा कमांडो यूनिट के तीन जवान घायल
- Dehradun News : आयुष्मान योजना के अंतर्गत नौ लाख से अधिक मरीजों का हुआ मुफ्त उपचार, विभाग ने जारी…