India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 17 जोरों शोरों से पॉपुलर होता ही जा रहा है। इस बार भी हर बार की तरह ही दर्शन लगातार कंट्रोवर्सी को देखने के लिए शो को देख रहे हैं। शो के अंदर उसका पहला एलिमिनेशन भी पूरा हो चुका है। जिसमें सोनिया बंसल शो से बाहर निकल गई। इसके अलावा शो में अब कृष्णा अभिषेक कॉमेडियन ने पहुंचकर कुछ ऐसा किया जो देखने लायक है। बता दे की कृष्णा अभिषेक इस दौरान खबरी दादी बनाकर शो के अंदर पहुंचे जहां उन्होंने अंकिता और उनके पति-पत्नी की क्लास लगा दी।

बूढी दादी बनकर पहुंची कृष्णा

सलमान खान के शो में कृष्णा अभिषेक एक बूढी दादी बनाकर पहुंचे शो के अंदर उन्होंने विक्की जैन से मुलाकात की और इसके साथ ही उन्होंने अंकिता से विक्की के बारे में चुगली भी की उन्होंने इस दौरान कहा, वह दुनिया के पहले ऐसे पति हैं जो अपनी पत्नी के सामने इतना ज्यादा बोलते हैं। इस बात पर विक्की और अंकित दोनों खिल खिलाकर हंसते हुए नजर आए। इसके अलावा उन्होंने परिणीति चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा को भी रोस्ट किया खबरी दादी की रोल में कृष्णा अभिषेक ने काफी हंसी डिडोली की।

इसके अलावा उन्होंने सभी घरवालों से कहा कि इस बार जो भी कंटेस्टेंट्स घर से एलिमिनेट होगा वह सलमान के पास नहीं बल्कि खबरी दादी के घर जाने वाला है। बता दे कि बिग बॉस के घर से एक सदस्य कम हो चुका है। अब सोनाली बंसल शो का हिस्सा नहीं रही। इसके साथ ही सना रईस खान को भी कम वोट मिलने के कारण एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया है।

होगी सोहेली अरबाज की एंट्री

शो के बारे में बताएं तो सोमवार से शुक्रवार 10:00 बजे रात आने वाला शो शनिवार और रविवार 9:00 बजे रात को आता है। बता दें कि एक एपिसोड में सोहेल और अरबाज आने वाले हैं जो शो को और मजेदार बनाएंगे।

 

ये भी पढे़: