India News(इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 Promo, दिल्ली: बिग बॉस के घर में वैसे तो कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार बिग बॉस ने सभी घर वालों की क्लास लगा दी है। बिग बॉस ने घर वालों की हरकत पर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है।

गंदगी फैलाने पर मिली घर वालों को सजा

बता दे कि बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट को गंदगी फैलाने की वजह से बिग बॉस ने सजा दी है। इसके लिए बिग बॉस अपने सभी कंटेस्टेंट के समान को जप्त कर लिया है। ऐसे में नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सभी घर वाले भागते हुए अपने सामान को समेटने की होड़ में लगे हुए हैं। कोई अपने सामान को छुपाते हुए नजर आ रहा है। तो कोई जल्द से जल्द सफाई करने के पीछे लगा हुआ है लेकिन बिग बॉस द्वारा भेजे हुए लोगों ने इन सभी के सामानों को जप्त कर लिया है।

बिग बॉस की सजा पूरी होने के बाद कंटेस्टेंट्स उनसे माफी मांगते हुए भी नजर आए। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की घर वालों को उनका सामान कैसे वापस मिलता है और बिग बॉस अब आगे कंटेस्टेंट्स के साथ क्या करने वाले हैं।

 

ये भी पढे़: