India News ( इंडिया न्यूज़ ), Bigg Boss 17 Promo, दिल्ली: सभी दिनों की तरह आज भी बिग बॉस 17 चर्चा में बना रहा। बता दें की जैसे जैसे दिन गुजार रहे है शो और भी इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है। ऐसे में बिग बॉस भी शो में लगातार नए-नए ट्विस्ट लाते जा रहे है, जिसे देख घर वालों के साथ दर्शकों के भी होश उड़ गए है। शो के अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो इसमें एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। जो की प्रोमो की मदद से पहले ही फैंस को हैरान कर चुका है।
नया प्रोमो आया सामने
बता दें कि सोशल मीडिया में बिग बॉस का नया प्रोमो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस ने नए ट्विस्ट के साथ मोहल्ले के तीनों मकानों को दोबारा खोलने का फैसला किया है। लेकिन मकान को अपना बनाने के लिए दो सदस्यों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
अंकिता ने ठुकराया बिग बॉस का ऑफर
प्रोमो के अदंर बिग बॉस को कहते हुए सुना जा सकता है की, ‘मकानों के खुलने का समय आ गया है’ इसके बाद अंकिता आर्काइव रूप में बैठी नजर आ रही हैं। यहां बिग बॉस उनसे पूछते हैं कि, ‘ये दिल का मकान आपका हो सकता है, लेकिन इसके लिए आपको विक्की को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट करना होगा’ इसके जवाब में अंकिता कह रही हैं कि, ‘नहीं मैं ऐसा नहीं करूंगी’
विक्की ने अंकिता को किया पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट
प्रोमो में आगे देखा गया की विक्की को दिमाग का मकान देने के लिए बिग बॉस उनके सामने भी शर्त रखते है। बिग बॉस विक्की से कह रहे हैं कि, ‘नील को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया था। अब उनकी जगह अंकिता को नॉमिनेट कर दीजिए’ ये सुन विक्की जैन सोच में पड़ जाते हैं।
जिसके बाद बिग बॉस विक्की का फैसला सभी घरवालों के सामने सुनाते नजर आ रहे हैं। अभी प्रोमो में उनका फैसला तो पता नहीं चलता लेकिन इस फैसले के बाद अंकिता और विक्की के बीच बहस शुरू हो जाती है। ऐसे में ये देखना खास होगा की विक्की ने क्या अंकिता को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है? या मामला कुछ और है।
ये भी पढ़े:
- Animal: सिनेमा मालिकों ने उठाया बड़ा कदम, फैंस की डिमांड पर 24*7 चलेंगी एनिमल
- प्रचंड जीत के बाद BJP ने तेज की लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी, बैठकों का दौर शुरु
- Karni Sena calls for Rajasthan bandh Live Update: सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या से राजस्थान में तनाव, करणी सेना ने शुरू किया प्रदर्शन