India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav on Trophy: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने जब से इस शो में जीत हासिल की है, तब से हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है। शो के विनर एल्विश यादव और रनर अप अभिषेक मल्हान के बीच एक कोल्ड वॉर चल रहा है। दोनों के फैंस भी एक-दूसरे से सोशल मीडिया पर भिड़े हुए हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाने वाले ट्रोलर्स की भरमार है, उनके बयानों की क्लिप प्रसारित हो रही है और दोनो के फैंस एक-दूसरे पर निशाना साधे हुए हैं।

इस वजह से ट्रॉफी वापिस करना चाहते है एल्विश यादव

आपको बता दें कि एल्विश यादव ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लोगों के सामने अपने दिल की बात रखी है। अपने नए व्लॉग में एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्रॉफी को दिखाते हुए कहा, “भाई इसे ले लो और मुझे बख्श दो। इससे ले लो भाई, मैंने ट्विटर पर पोस्ट देख लिया है। इसको कूरियर कराओ, हमारा पीछा छोड़ो भाई, हाथ जोड़ रहा हूं तुम लोग के आगे, इसे ले जाओ। यही मेन जड़ है। ये घोड़ा भी ले जाओ। ये भी वहीं का है। बिग बॉस का हमें कुछ नहीं चाहिए भाई। क्या ही जिंदगी हो रखी है। हमें चाहिए सुकून। प्यार भरी जिंदगी, जैसे हमारी पहले चल रही थी। हमें यह सारी चीजें नहीं चाहिए।“

एल्विश यादव ने कही यह बात

इसके बाद एल्विश यादव ने ट्रॉफी को उठाकर उस पर लिखे टेक्स्ट को पढ़ा और कहा, “बिग बॉस ओटीटी 2 विनर।” फिर कहा, “हूं मैं वैसे, ऑन रिकॉर्ड तो। मगर ये चाहिए तो इसे अपने घर पर ले जाओ। मुझे इन सब का जिक्र करना भी नहीं है। इतने दिन बाद मैं घर पर आया हूं। थोड़ी सी देर के लिए हूं मैं यहां पर। मेरा काम धंधा बढ़िया चल रहा है। मुझे इन चीजों में पड़ना नहीं है। मुझे अपना पैसा कमाना है। गाड़ी और खड़ी करनी है। मैं तो इन चीजों से बाहर हूं। इसकी दरकार है तो मुझे भाई एक बार मैसेज डाल दो। पर मुझे इन सब में मत घसीटो।”

एल्विश ने अभिषेक मल्हान पर लगाया था ये आरोप

आपको बता दें ये सब तब से शुरू हुआ, जब कुछ दिन पहले, एल्विश यादव ने अभिषेक मल्हान पर आरोप लगाया था कि यूट्यूबर ने 25 लाख रुपए देकर उनके खिलाफ ट्विटर पर नेगेटिव पीआर करवाया है। इसके बाद अभिषेक मल्हान ने जवाब दिया था कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है। अब नेगेटिव पीआर के चलते एल्विश यादव परेशान हो चुके हैं और उन्होंने शो से मिली विनर की ट्रॉफी को लौटाने की बात तक कह दी है।

Read Also: Boney Kapoor On Sridevi Death: 5 सालों बाद बोनी कपूर ने खोला श्रीदेवी की मौत का राज, बताया उस रात का सच (indianews.in)