India News (इंडिया न्यूज), Bike Theft Viral Video: सोशल मीडिया पर बाइक चोरी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि व्हाइट शर्ट पहले हुए एक शख्स बाइक चोरी करता हुआ नजर आता है। जिसमें पहले वो नीचे बैठकर कोई वायर जोड़ता हुआ नजर आता है और फिर बाइक की सीट पर बैठकर पैर से हैंडल तोड़ता हुआ नजर आता है। उसके पीछे पीले शर्ट में एक और चोर नजर आता है। जैसे ही चोर नीचे बैठकर वायर जोड़ता हुआ नजर आता है, ऊपर से कोई शख्स उसका वीडियो बनाता हुआ नजर आ रहा है और ऊपर से आवाज भी दे रहा है। लेकिन चोर को इसका अंदाजा नहीं होता है कि वही बाइक का मालिक है।
वीडियो हो रहा वायरल
अचानक जब चोर को इस बात का अंदाजा होता है कि, जो शख्स उनलोगों को आवाज दे रहा है वही बाइक का मालिक है तब दोनों चोर आनन-फानन में भागते हुए नजर आते हैं। इस पूरी घटना का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है।
लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया
चोरों को बस हाथ साफ करने का मौका तलाशना होता है। मौका मिलते ही वो काम शुरू कर देते हैं। हालांकि कई बार वो बेवकूफ बन जाते हैं। अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए, जहां एक चोर रात के अंधेरे में बाइक चोरी करने की कोशिश कर रहा है और उसी दौरान वो बेवकूफ बन जाता है और उसके काम का वीडियो 4k में रिकॉर्ड होने लगता है। जिसे देखकर वो डर जाता है और वहां से चला जाता है। इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, शख्स ने सही समय पर अपना कैमरा ऑन किया और इस नजारे को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वहीं दूसरे ने लिखा कि भाई कुछ भी कहो ये चोर अपनी पूरी कोशिश कर रहा है।