India News (इंडिया न्यूज), Subramanian Swamy Latest News : पहलगाम आतंकी हमले के भारत ने बदला लेने के लिए पाकिस्तानी आतंकियों पर सेना पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। वहीं पाक सेना को भी भारी नुकसान हुआ था। उस वक्त ऐसा पाकिस्तान की तरफ से दावा किया गया था कि उन्होंने भारत के विमानों को मार गिराया है। लेकिन इस बात को साबित करने के लिए उनके पास कोई भी सबूत नहीं था। बाद में भारतीय एयरफोर्स ने साफ किया था कि उनके सारे विमान और पायलट सुरक्षित हैं।
लेकिन अब भारत के दिग्गज राजनेता और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि भारत-पाक सैन्य टकराव में 5 भारतीय एयरफोर्स के विमान मार गिराए गए हैं।
पाक ने 5 भारतीय विमानों को मार गिराया – सुब्रमण्यम स्वामी
सोशल मडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सुब्रमण्यम स्वामी एक पॉडकास्ट में नजर आ रहे हैं। उसमें बीजेपी नेता से शख्स राहुल गांधी की जिक्र करते हुए कहता है कि, लिडर ऑफ अपोजिशन ने सवाल किए हैं कि हमारे कितने जहाज गिरे हैं – उसपर सुब्रमण्यम स्वामी कहते हैं कि हमारे 5 जहाज गिरे हैं – सुब्रमण्यम स्वामी आगे कहते हैं कि पाकिस्तान ने अपने जहाज को भेजकर हमारे जहाज गिराए हैं।
उसके बाद शख्स उनसे सवाल पुछता है कि क्या इसमें चाइना का भी रोल था? इस पर बीजेपी नेता जवाब देते हैं कि वो जहाज चाइना के ही थे – हमला चाइना के लोगों ने नहीं किया लेकिन जो जहाज उन्होने पाक को दिए थे वो बहुत बढ़िया जहाज थे।
राफेल पर्याप्त नहीं हैं हमारे देश के लिए – सुब्रमण्यम स्वामी
आगे सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि, फ्रांस के राफेल इतना बढ़िया नहीं थे – और उन्होंने (PAK) ने हमारे 5 जहाजों को गिराया था। इसके बाद शख्स सवाल करता है कि राफेल ने अच्छा काम नहीं किया? इस पर सुब्रमण्यम स्वामी जवाब देते हैं कि राफेल हमारे देश के लिए पर्याप्त नहीं है – उसमें क्या-क्या भ्रष्टाचार हुआ है वो तो दूसरी बात है – उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के रहते-रहते हम इस पर जांच नहीं कर सकते हैं।
बता दें कि इस वीडियो को @RoshanKrRaii नाम के यूजर ने X पर पोस्ट किया है। वीडियो के सामने आने के बाद से ही बड़ी संख्या में यूजर्स इसे शेयर कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं। इंडिया न्यूज इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।