Nusrat Jahan Video: बंगाली ब्यूटी और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) सुर्खियों में बनी रहती हैं कभी अपने लुक को लेकर तो कभी अपने काम को और कभी – कभी अपनी नीजी जिंदगी की वजह से। बता दें कि नुसरत एक अभीनेत्री होने के साथ – साथ एक नेता हैं और दोनों की कामों को वो अच्छे से करती हैं। नुसरत एक बार फिर चर्चा में हैं दरअसल उनका एक वीडियो देखकर फैंस मदहोश हो रहे हैं.
बता दें नुसरत इस वीडियो में ब्लैक कलर की हाई थाई स्लिट स्कर्ट के साथ उसी कलर का ब्रालेट पहने दिखीं. अपने लुक को पूरा करने के लिए नुसरत डिफरेंट हेयर कलर की हुई नजर आईं. इसके साथ ही सिल्वर कलर के पेंसिल हील्स के शूज पहने.
नुसरत जहां इस किलर अंदाज में जैसे ही कैमरे के सामने आईं तो फैंस का खुद पर काबू रखना मुश्किल हो गया. एक्ट्रेस वीडियो में कातिलाना चाल चलती हुई दिखीं और लुक ऐसा जिसे देखकर आपके दिल की धड़कनें तेज हो जाएंगी. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नुसरत ने लिखा- ‘2023…मिलिए नई नुसरत से.’