इंडिया न्यूज:(Sameer Khakhar Death) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से सतीश कौशिक के बाद एक बार फिर से बेहद दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, दिग्गज एक्टर समीर खाखर का निधन हो गया है। दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी का रोल प्ले कर पॉपुलर हुए समीर खाखर ने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस दुखद खबर के आने के बाद से एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री बड़ा धक्का लगा है जिससे इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।
बता दें, समीर खाखर ने 1987 में आई फिल्म जवाब हम देंगे से करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वो मेरा शिकार, शहंशाह, गुरु, नफरत की आंधी, परिंद जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों को एंटरटेन कर चुके हैं।
71 की उम्र में ली आखिरी सांस
71 साल के समीर खाखर सांस की तकलीफ के साथ-साथ अन्य मेडिकल समस्याओं से जूझ रहे थे, जिससे उन्हें बुधवार 14 मार्च की सुबह बोरीवली के एम एम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका देहांत हो गया। जिसके बाद समीर के रिश्तेदार गणेश खाखर ने ई-टाइम्स को बताया, “वो सांस की तकलीफ से पीड़ित थे, फिर वो बेहोश हो गए। हमने डॉक्टर को बुलाया और उन्होंने सुझाव दिया कि हम उन्हें अस्पताल में भर्ती कराएं। उनका दिल ठीक से काम नहीं कर रहा था और पेशाब करने में भी दिक्कत थी। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।” बता दें समीर का अंतिम संस्कार आज सुबह 10:30 बजे बाभाई नाका श्मशान घाट, बोरीवली में होगा।