इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bollywood Drugs Connection :जिस तरह से पिछले कुछ समय से बॉलीवुड अभिनेता व अभिनेत्रियों द्वारा ड्रग इस्तेमाल के मामले सामने आ रहे हैं लगता है कि बॉलीवुड स्टार की आदत में ड्रग शामिल हो चुका है। पिछले कुछ समय से तो टॉप की सेलिब्रिटी ड्रग मामलों में नाम सामने आ रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद तो जैसे पूरे बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन ही सामने आ गया था। जिसे सुनकर तमाम प्रशंसकों को निराशा हुई थी।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हुआ खुलासा (Bollywood Drugs Connection)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रोज नया एंगल अभी भी सामने आ जाता है। अब रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स के धंधे में शामिल होने के आरोप हैं। सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा की डिलीट की गई व्हाट््सऐप चैट की डिटेल प्रवर्तन निदेशालय के हाथ लगी। इसके बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली।
ड्रग माफिया से की हेरोइन ने शादी (Bollywood Drugs Connection)
ड्रग माफिया है विक्की गोस्वामी, जिससे बॉलिवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने कई साल पहले शादी की। जो लोग दाऊद इब्राहिम के ड्रग्स कारोबार से वाकिफ हैं, वे जानते हैं कि उसने ड्रग के धंधे में करोड़ों नहीं, अरबों रुपए की कमाई सिर्फ तीन लोगों की वजह से की और ये तीन नाम हैं, खालिद पहलवान, मवद खान और विक्की गोस्वामी। करीब चार साल पहले ठाणे पुलिस ने विक्की गोस्वामी की दो हजार करोड़ रुपए कीमत की 18.5 टन एफेड्रिन ड्रग बरामद की थी। ठाणे केस में भी ममता कुलकर्णी को आरोपी बनाया गया था। वह और विक्की गोस्वामी उस केस में अभी भी वॉन्टेड हैं।
2001 में फरदीन खान कोकीन खरीदते हुए थे गिरफ्तार (Bollywood Drugs Connection)
फरदीन खान को मई 2001 में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जुहू इलाके से कोकीन खरीदते हुए गिरफ्तार किया था। कहते हैं, जिस दिन फरदीन को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था, उसी दिन, उसी वक्त, उसी जगह बॉलिवुड के एक नामचीन सिंगर के आने की भी एनसीबी को टिप मिली थी, लेकिन किन्हीं अज्ञात वजहों से उस सिंगर के खिलाफ एनसीबी का वह आॅपरेशन फेल हो गया था।
Also Read : Bollywood Drugs Connection आज से नहीं, दशकों से रहा है बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन