इंडिया न्यूज़: (NMACC Event) नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर के समय कौन-कौन से सितारे जोड़े में अपने आउटफिट्स को दिखाते हुए नजर आए, एक नजर जरूर डालें….
बॉलीवुड सितारों का चमकता दमकता अंदाज….
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
Shahid Kapoor and Mira rajput
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने ब्लैक एंड वाइट आउटफिट में NMACC में हाजिरी लगाई। इसमें शाहिद ने ब्लैक सूट और मीरा ने व्हाइट ड्रेस पहनी थी।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
Priyanka Chopra and Nick Jonas
देसी और विदेशी कपल ने अलग अंदाज में पहुंचकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा, देसी गर्ल प्रियंका ने पीच कलर की शाइनी ड्रेस पहनी थी। वही पति निक जोनस ने ब्लेक सूट पहनता।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
Deepika Padukone and RAnveer Singh
दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह ने भी वाइट आउटफिट में अपना जलवा बिखेरा। दीरिका ने वाइट कलर की शाइनी ड्रेस पहनी थी। वहीं रणबीर में सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहना था।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
Sidharth Malhotra and Kiara Advani
न्यूली मैरिड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मैचिंग आउटफिट्स में पहुचें। इसमें सिद्धार्थ ने क्रीम कलर का कुर्ता पजामा और जैकेट पहना। वहीं दूसरी तरफ कियारा ने भी क्रीम कलर का लहंगा चुन्नी पहना।
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर
Malaika Arora and Arjun kapoor
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। इन्होंने भी फंक्शन में पहुंचकर चार चांद लगाए। एक तरफ मलाइका ने कलरफुल ड्रेस को पहना, तो दूसरी तरफ अर्जुन कपूर ने ब्लैक सूट में अपने आपको दिखाया।
रितिक रोशन और सबा आजाद
Hrithik Roshan and Saba Azad
रितिक रोशन और सबा बॉलीवुड के जाने-माने कपल्स में से एक है। रितिक रोशन और सबा ने भी रेड और ब्लैक कलर के लुक में एंट्री ली। जहां सबा ने रेड कलर की ड्रेस को पहना था, तो दूसरी तरफ रितिक ने ब्लैक आउटफिट में एंट्री ली।
करीना कपूर और सैफ अली खान
Kareena Kapoor and Saif Ali Khan
करीना और सैफ में ऑल ब्लैक आउटफिट में फंक्शन में एंट्री ली। इस दौरान करीना ने ब्लैक कलर का गाउन पहना था, तो वहीं सैफ ने ब्लैक कुर्ता और व्हाइट पजामा पहना था।
ये भी पढे़: NMACC इवेंट के पहले दिन अंबानी परिवार का लुक, नीता अंबानी ने ईशा अंबानी के साथ किया उद्घाटन