India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday PM Modiदिल्लीप्रधानमंत्री मोदी आज 73 साल के हो चुके हैं और अपने बर्थडे को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर देश भर से उनके लिए बधाई और शुभकामनाएं आ रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड के सितारों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करूं उन्हें बधाई दी है। इस लिस्ट में कंगना रनौत, अनुपम खेर, परेश रावल, टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख जैसे बड़े सितारे शामिल है।

कंगना ने किया बर्थडे विश

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पीएम मोदी की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘दुनिया के सबसे लविंग लीडर को जन्मदिन की बधाई। जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ता से सशक्तिकरण की ऊंचाईयां छुईं और नए भारत के आर्किटेक्ट बनें। आप भारत के लोगों के लिए सिर्फ एक प्रधानमंत्री नहीं हैं, आप भगवान राम की तरह आपका नाम भी राष्ट्र की अंतरात्मा में अंकित है। आपकी लंबी और स्वस्थ उम्र की कामना करती हूं’

राजकुमार राय ने भी शेयर की तस्वीर

इसके साथ ही बता दे की राजकुमार राय ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं डियर @narendramodi जी और G20 की कामयाबी के लिए ढेरों बधाइयां। भगवान आपको लंबी उम्र और सारी खुशियां दे। इसी तरह आप हम सबको इंस्पायर करते रहें। जय हिन्द”

अनुपम खेर ने भी जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

इसके साथ ही बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी प्रधानमंत्री को एक खास तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी उन्होंने लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी। आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान आपको लंबी और स्वस्थ उम्र दे। आप इतनी ही निष्ठा और कड़ी मेहनत के साथ आने वाले कई सालों तक हमारे भारत की अगुवाई करते रहें। पिछले 9 सालों में आपने देश को जिस जगह पर ला खड़ा किया है उससे सभी भारतीय दुनिया के हर कोने में गर्व महसूस करते है। आपके जिंदगी जीने का स्टाइल काफी इंस्पिरेशनल है। मेरी मां, जो आपको साधु जी बुलाती है वो भी आपको अपना प्यार भरा आशीर्वाद भेज रही हैं। जय हो’

परेश रावल ने भी दी बधाई

परेश रावल ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको लंबी उम्र और हेल्दी लाइफ दे’

टाइगर श्रॉफ और तुषार कपूर ने भी थी बधाई

इसके साथ ही बॉलीवुड के टाइगर श्रॉफ ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर की और लिखा, ‘हमारे माननीय नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप एक परम नेता और हमारे देश का गौरव हैं’

वही तुषार कपूर भी जन्मदिन की बधाई देने में पीछे नहीं हटे और उन्होंने लिखा, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। एक गेम चेंजर जो भारतीय राजनीति को वर्गों और जनता के बीच चर्चा का विषय बनाने और भारत को वर्ल्ड मैप पर टॉप पर लाने के लिए जिम्मेदार है! आपको और पावर मिले सर!’

कमल हसन ने अच्छे स्वास्थ्य की करी कामना

आखिर में बता दे की कमल हसन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आपको अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि मिले’

 

ये भी पढ़े: