India News (इंडिया न्यूज), Instagram Viral Video : आज के समय में सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप के भी होश उड़ जाते हैं। अब इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का, पायल नाम की लड़की को भगाता है और उसका वीडियो भी बनाता है।

Finally आज हम भाग रहे हैं…

वीडियो की शुरूआत में लड़का बोलता है कि ‘ फाइनली आज हम भाग रहे हैं…’ आप सबको जिस चीज का इंतजार था आज वो पुरा होने वाला है। वीडियो में आगे लड़का कपड़े बेग में डालते हुए नजर आता है। लड़का आगे कहता है कि उस लड़की (पायल) को तैयार रहने को कहता है। उसके बाद वो अपने मम्मी-पापा का जिक्र करते हुए कहता है कि, पता नहीं मैं मम्मी-पापा को बिना बताए शादी करके गलत कर रहा हूं या सही कर रहा हूं – मुझे बहुत बुरा भी लग रहा है।

आगे लड़का कहता है कि, अगर मम्मी-पापा आप दोनों इस वीडियो को देख रहे हैं तो मुझे माफ कर देना। क्योंकि छोटा से बड़ा होने तक हर चीज मैंने आप लोगों से पुछकर किया था। लेकिन मुझे ये फैसला अकेला लेना पड़ रहा है।

वो अलग धर्म की है…

वीडियो में आगे लड़का कहता है कि, मम्मी-पापा आप दोनों इस रिश्ते के लिए नहीं मानेंगे, क्योंकि वो अलग धर्म की है और मुझे पता है कि हमारे घर में प्यार करके शादी करना अलाउड नहीं है। आगे लड़ता कहता है, अब पता नहीं मैं शादी करके कहां रहूंगा – मम्मी-पापा मुझे माफ करना, सॉरी पर मुझे प्यार के लिे ये करना पड़ रहा है।

इस वीडियों में लड़की का चहरा अंत तक छिपाकर रखा गया है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 4508_bad-boi नाम के यूजर ने शेयर किया है। अभी कर इश वीडियो पर लाखों की संख्या में लाइक आ चुके हैं। वहीं हजारों की संख्या में यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि, इंस्टाग्राम ज्यादा ही इंटरेस्टिंग नहीं हो रहा है क्या? तो वहीं दूसरे ने लिखा कि, शादी मुबारक भाई।

सिंधी युवती ने मुस्लिम युवक से की शादी, जब परिजनों और समाज के लोगों ने शुरू किया हंगामा, लड़की ने वीडियो बनाकर की ये मांग

अपने आशिक से बात कर रही थी लड़की, अचानक आ धमकी मां, फिर जो हुआ…Video देख छूट जाएगी हंसी