India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के अक्सर कई वीडियो वायरल होते हैं। वहीँ कई वीडियो ऐसे होते हैं जिसे देखने के बाद हम एक सपनों की दुनिया म चले जाते हैं तो कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिसे देखने के बाद आपका प्रेम जैसे शब्द से भरोसा ही उठ जाएगा। वहीँ अब मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, यहाँ एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की बेरहमी से धुनाई कर दी। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई दंग रह जाएगा।
बीच सड़क पर किया नंगा
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, उस महिला ने अपने ही प्रेमी को बीच सड़क पर चप्पलों से पीटा,इसके बाद उस महिला ने अपने ही प्रेमी को सड़क पर पटक दिया और छाती पर लात-घूंसों से वार किया। इतना ही नहीं, उसने अपने प्रेमी की पैंट भी उतरवा दी, उसे नंगा कर दिया और फिर से पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया जो अब वायरल हो रहा है।
वजह आई सामने
आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह घटना स्कीम नंबर 78 स्थित क्लिफ्टन कॉर्पोरेट बिल्डिंग के सामने मंगलवार रात को हुई। जानकारी के मुताबिक, जिस लड़के की पिटाई की गई और उसे पीटने वाली लड़की दोनों उसकी गर्लफ्रेंड हैं। गर्लफ्रेंड को भनक लग गई थी कि उसका बॉयफ्रेंड किसी दूसरी लड़की को होटल में लेकर जा रहा है। गर्लफ्रेंड को इतना गुस्सा आया कि वो सीधे मौके पर पहुंच गई। वहीं इस दौरान उसने अपने शख्स को बुरी तरह पीटा।