गुजरात: गुजरात चुनाव की तारीख़ करीब आ रही है लेकिन इन सबके बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के विधायक केसरी सोलंकी ने बीजेपी का दामन छोड़ आप का साथ पकड़ लिया है. विधायक केसरी सोलंकी गोपाल इटालिया की मौजूदगी में शामिल हुए. गोपाल इटालिया ने ट्वीट कर केसरी सोलंकी का स्वागत किया है. बता दें कि केसरी सोलंकी मातर सीट से विधायक है, जिस सीट से केसरी सोलंकी विधायक है उस सीट पर आप ने पहले से ही महितर सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. ऐसे में सोलंकी ये दावा कर रहे हैं कि वो मातर सीट से चुनाव लड़ेंगे।
गोपाल इटालिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मातर विधानसभा के लोकप्रिय, कर्मठ, निडर विधायक श्री केसरीसिंह सोलंकी जी आज अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है।
मैं श्री केसरीसिंह जी का आम आदमी पार्टी में दिल से स्वागत करता हूँ। हम सब मिलकर गुजरात में ईमानदार सरकार बनाएंगे।
केसरी सोलंकी इस सीट से बीजेपी में रहते हुए दो बार विधायक रह चुके हैं, इन्होने दो बार इस सीट पर जीत का झंडा बुलंद किया था पर इस बार भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं थमाया जिसके बाद अब वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. आम आदमी पार्टी ने ये बात कही है कि वो अपना आप उम्मीदवार बदलकर सोलंक को इस सीट से चुनाव लड़ाएंगे।
ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि अभी कुछ और विधायक आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. दो सीटें ऐसी हैं जहाँ विधायक रहने के बाद भी बीजेपी ने उन लोगो को टिकट नहीं दी तो ऐसे में ये आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा बूस्ट साबित हो सकता है.