गुजरात: गुजरात में चुनाव की तारीख़ करीब आ रही है. 1 और 5 दिसम्बर को गुजरात में चुनाव होने हैं. इन सबके बीच कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री और गुजरात चुनाव के लिए वरिष्ठ प्रर्यवेक्षक अशोक गहलोत घोषणापत्र जारी कर रहे हैं. गुजरात चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने 10 लाख नौकरी देने का वादा अपने घोषणा पत्र के माध्यम से किया है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्किइस घोषणा पत्र में ये बात भी कही गई है कि अगर गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाएगा।

किसानों का तीन लाख तक का क़र्ज़ माफ़

मेनिफेस्टों में किसानों का बिजली बिल माफ़ करने की भी बात कही गई है.किसानों का तीन लाख तक का क़र्ज़ माफ़ कर दिया जाएगा।साथ ही युवाओं को रोजगार न मिलने तक हर महीने 3 हज़ार रूपया बेरोजगारी भत्ता देने का भी ऐलान किया गया है. लड़कियों की शिक्षा दीक्षा के लिए भी वादों की बौछार कांग्रेस की तरफ से की जा रही है. प्राइमरी से लेकर पीएचडी तक लड़कियों की शिक्षा मुफ्त होगी।

500 रूपये में घरेलू गैस सिलिंडर

आदिवासियों के लिए PESA कानून लागू किया जायेगा।
सभी तरह के राज्य में लग रहे टैक्स में 20 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। इसके साथ ही 500 रूपये में घरेलू गैस सिलिंडर मिलने का ऐलान किया गया है.

गुजरात में अगले महीने होने जा रहे गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने चुनाव पूर्व गठबंधन का एलान किया है जिसके तहत शरद पवार की पार्टी गुजरात की 182 में से तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी.

खबर अपडेट कर रहे हैं..