India News (इंडिया न्यूज), Bride Dies Heart Attack: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी की खुशियां चंद पलों में मातम में बदल गईं। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गांव में हल्दी की रस्म के दौरान डांस कर रही दुल्हन दीक्षा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि दीक्षा को हार्ट अटैक आया है। यह घटना रविवार को हुई, जब दीक्षा अपनी बहनों और रिश्तेदारों के साथ हल्दी की रस्म के दौरान डांस कर रही थी। इस दौरान उसे घबराहट हुई और वह वॉशरूम चली गई। कुछ देर बाद जब वह बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। दीक्षा अंदर बेहोश पड़ी थी और उसकी सांसें थम चुकी थीं।
दिल की बीमारी से पीड़ित थी दीक्षा
दीक्षा इकलौती बहन और चार भाइयों में सबसे बड़ी संतान थी। वह इस्लामनगर के एक डिग्री कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रही थी। परिजनों के मुताबिक दीक्षा पहले से ही दिल की बीमारी से पीड़ित थी और उसका दिल्ली में इलाज चल रहा था। दीक्षा की शादी मुरादाबाद के शिवपुरी गांव के एक युवक सौरभ से तय हुई थी, जो एक फैक्ट्री में काम करता है। सोमवार को बारात आनी थी और घर में शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थीं। मेहमान और रिश्तेदार पहले ही आ चुके थे, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि दुल्हन की जगह एक शव की बारात निकलेगी।
आंसुओं की वजह बनी शादी की तस्वीरें
दीक्षा ने हल्दी और मेहंदी की रस्मों के दौरान कई फोटोशूट कराए थे और उन्हें अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर किया था। इन तस्वीरों में वह सजने-संवरने के बाद बेहद खुश और मुस्कुराती नजर आ रही हैं। अब वही तस्वीरें परिवार वालों के आंसुओं की वजह बन गई हैं। परिवार ने दुख की इस घड़ी में पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। पूरे गांव में मातम है और हर आंख नम है।
दुनिया में इन जगहों पर आते हैं सबसे खतरनाक तूफान, तिनके की तरह उड़ जाती हैं गाड़ियां