India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: लड़कियों को न जाने कितनी बार अपनी सुरक्षा के लिए लड़ना पड़ता है और इस घोर कलियुग में तो मानो हर कदम-कदम पर इंसान की शक्ल में एक भेड़िया बैठा हुआ है जो कब किस लड़की पर वार कर दें उसे नोच खाये ये कोई नहीं कह सकता। लेकिन करे भी तो करें क्या आप यही सोच रहे होंगे की हम आज आप से ये बात क्यों कर रहे है क्योंकि आज जो वीडियो हम आपको दिखाने वाले है उसे देख आपको अपनी आँखों पर यकीन नहीं होगा कि क्या कोई इस हद तक नीचता पर उतर सकता है। आइये देखते है इस वीडियो का हाल…
देखें वायरल वीडियो
जैसा की आपने इस वायरल वीडियो में देखा कि किस तरह एक लड़की संग एक आदमी उस पर जबरन चढ़ने की कोशिश किये जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की किस तरह खुद को बचाने कि कोशिश कर रही है लेकिन वहां उस आदमी संग जबरदस्ती की वजह से वो भी थोड़ी मजबूर थी कि तभी कई मौजूदा लोगों ने इस आदमी को पकड़ा और पकड़कर पीटा लेकिन तभी वह लड़की भी अकेली उसपर धावा बोल देती है।
इस वीडियो को देखकर यकीनन सभी लड़कियों को ये सीख भी मिली होगी की अपनी सुरक्षा के लिए खुद को ही कदम और आवाज उठानी पड़ती है। क्यंकि ये कलियुग है यहाँ कोई आपको बचाने बाद में आएगा लेकिन पहला कदम आपको ही उठकर बढ़ाना होगा।