India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: प्रकृति का चमत्कार ऐसा होता है कि कई बार लोग इस पर यकीन ही नहीं कर पाते। ऐसी-ऐसी घटनाएं उनकी आंखों के सामने देखने को मिलती हैं कि लोग सवाल उठाने लगते हैं कि क्या यह सच है या नहीं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक परिवार की भैंस ने बछड़े को जन्म दिया है।भारत के ग्रामीण इलाकों में आज भी ज्यादातर परिवार खेती के साथ-साथ पशुपालन से भी अपना गुजारा करते हैं। ऐसे में जब घर की गाय या भैंस गर्भवती होती है तो परिवार में खुशियां छा जाती हैं। लेकिन जब एक परिवार ने अपनी गर्भवती भैंस की बछड़ी को सोशल मीडिया पर लोगों को दिखाया तो हर कोई हैरान रह गया। किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि भैंस ने बछड़े को जन्म दिया है।

काली भैंस ने भूरे बछड़े को दिया जन्म

वीडियो में आप देख सकते हैं कि भैंस के गर्भ से निकला बछड़ा भूरे रंग का है। यह गाय के बछड़े जैसा लग रहा है। भैंस की मालकिन ने बताया कि जब उसने भैंस के बछड़े को देखा तो वह भी हैरान रह गई। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि यह भैंस का बछड़ा है। दोनों को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या कहते हैं पशु चिकित्सक

भैंस के पेट में बछड़े के पड़े होने की यह खबर चर्चा का विषय बन गई है। पहले भी कुछ ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में पशु चिकित्सकों का कहना है कि हो सकता है कि बछड़ा गाय जैसा दिखता हो लेकिन उसके हुलिए भैंस के हों। ऐसे मामले पहले भी देखे जा चुके हैं। ग्रामीणों के मुताबिक भैंस में बैल का वीर्य डालने की वजह से ऐसा हुआ। जबकि पशु चिकित्सकों के मुताबिक भैंस का शरीर बैल के वीर्य को स्वीकार नहीं करेगा। ऐसे में यह बेकार है।

महाकुंभ को यादगार बनाने को लेकर योगी सरकार की पहल, विदेश भेजी गई गईं 10 हजार अमिट निशानियां

इंटर की परीक्षा देने आई छात्रा के पेट में हुआ अचानक दर्द, अस्पताल पहुंचकर घर वालो के उड़े होश, जानें मामला

45 लाख रुपए का लोन लेकर बेटे को भेजा था…अमेरिका से लौटने पर पिता ने सुनाई दर्द भरी कहानी, सरकार से लगाई गुहार