Devoleena Bhattacharjee Wedding : गोपी बहू के नाम से लोगों के बीच मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी सुर्खियों में बनी हुई हैं बता दें दरअसल टीवी कि ये मशहूर बहू अपने रियल लाइफ में भी किसी कि बहू तो किसी कि दूल्हनीयां बन चुकी है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि देवोलीना ने इस शादी को अभी तक सिक्रेट ही था। लेकिन अब देवो ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर इस राज से पर्दा हटा दिया है।

देवोलीना ने राज से उठाया पर्दा

बता दें  देवोलीना ने शहनवाज शेख से शादी रचाई है. देवो ने अपने शहनवाज शेख के सैथ एक पोस्ट शेयर किया पोस्ट पर देवो ने कैप्शन में लिखा ” मै गर्व से मैं कह सकता हूं कि मुझे ले लिया गया है और हां शोनू “चिराग लेकर भी ढूंढती तो तुझ जैसा नहीं मिलता।” आप मेरे दर्द और प्रार्थनाओं का जवाब हैं। आई लव यू शोनू ❤️? आप सभी को ढेर सारा प्यार। हमें अपनी प्रार्थनाओं में रखें और हमें आशीर्वाद दें। ??? द मिस्टीरियस मैन उर्फ ​​द फेमस #शोनू और तुम सब के जीजा।

पेशे से जिम ट्रेनर हैं शहनवाज शेख

बदा दें शहनवाज शेख पेशे से एक जिम ट्रेनर हैं. बिग बॉस 13 के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी ने ये मेंशन किया था कि वो घर के बाहर किसी को डेट कर रही हैं. पर उन्होंने ये नहीं बताया कि वो शख्स कौन है . देवोलीना और शहनवाज की मुलाकात जिम में हुई थी, जो कि एक्ट्रेस के घर के पास है. गौरतलब है साथिया शो के सेट पर देवोलीना का एक्सीडेंट हो गया था. इस दौरान शहनवाज, देवोलीना का सपोर्ट बने और उन्हें फिर से उठाकर खड़ा कर दिया.

देवोलीना ने तस्वीरें शेयर कर फैंस को चौकया

बीते दिन एक्ट्रेस की हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सामने आई थीं. जिन्हें देखने के बाद हर कोई यही जानना चाहता था कि क्या वो शादी करने जा रही हैं. ऐसे में अब सभी का शक दूर करते हुए देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी नई तस्वीरें शेयर कर दी हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिन्हें देखने के बाद ये बात साफ हो गई है कि वो शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक्ट्रेस की शेयर की गई तस्वीरों में दुल्हन बनी कार में बैठी हुई नजर आ रही हैं. वहीं एक तस्वीर में देवोलीना भट्टाचार्जी मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने हुए नजर आ रही हैं.

आप भी देखें तस्वीरें –