India News (इंडिया न्यूज़), Rakhi Sawant Controversyदिल्लीराखी सावंत कुछ समय से सुर्खियो में बनी हुई है। ऐसे में उमराह के बाद अब एक्ट्रेस मुबंई वापस आ चुकी है और अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एयरपोर्ट पर एक महिला चिल्लाते हुए बोलती हैं कि हिन्दू धर्म में क्या खराबी थी…जो तुमने इस्लाम कबूल कर लिया।

राखी से महिला ने किया तीखा सवाल

एयरपोर्ट पर जब एक महिला ने राखी से पूछा कि हिन्दू धर्म में क्या खराबी थी…जो तुमने इस्लाम कबूल कर लिया। तो इस सवाल पर राखी का चेहरा उतर गया था। जिसके बाद वह तोड़ा सोचते के बाद बोलती है कि हिन्दू धर्म में कभी कोई खराबी नहीं थी…मैने मुस्लिम धर्म में शादी की थी, निकाह किया था आदिल से इसीलिए इस्लाम कबूल कर लेते हैं।

उमराह के बाद राखी का हुआ जोरदार स्वागत

वहीं कुछ समय पहले राखी उमराह करने के लिए मक्का गई थी। जिसके बाद वह मुंबई वापस आ चुकी है। ऐसे में एयरपोर्ट पर भी उनका खास स्वागत किया गया है। इस स्वागत की तैयारी उनके दोस्तों और फैंस ने किया था।

‘राखी नहीं फातिमा हो मैं’

ऐसे में जब राखी को देख जब पैपराजी ने उनको राखी कहकर बुलाया तो एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें राखी नहीं फातिमा बुलाओ। जिसके बाद सभी उनको फातिमा बुलाने लगें। वहीं बता दें कि उमराह करने गई एक्ट्रेस ने मक्का से कई वीडियो शेयर किए थे और कई में वह पोते हुए भी देखी गई। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है। इसके साथ ही राखी ने धर्मांतरण प्रमाणपत्र न होने और नाम बदलने के आरोपों से भी इनकार किया है। राखी ने कहा, “ये गलत बात है किसी ने सर्टिफिकेट रिजेक्ट नहीं किया। दुबई के सुलेमान भाई ने मेरा वीजा बनवाया है।

 

ये भी पढ़े: नयनतारा ने बेटों के साथ किया वीडियो शेयर, सोशल मीडिया पर कुछ समय में ही हुआ वायरल