India News (इंडिया न्यूज), Polio Virus: पोलियो एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है। जो पोलियो वायरस के कारण पूरी दुनिया में फैलती है। हालांकि ज़्यादातर देश पोलियो मुक्त हो चुके हैं। लेकिन सिर्फ़ दो देश ऐसे हैं जहाँ पोलियो वायरस अभी भी बड़ी मात्रा में मौजूद है। दुनिया के करीब 85% पोलियो के मामले पाकिस्तान में हैं।
कुछ महीने पहले पाकिस्तान के करीब 12 जिलों में पोलियो वायरस पाया गया था। ऐसे में पड़ोसी देश होने के नाते भारत में भी इसको लेकर चिंता बढ़ रही है। दरअसल, भारत पोलियो मुक्त हो चुका है, लेकिन पाकिस्तान से कई लोग भारत आते-जाते रहते हैं। ऐसे में वहाँ से इस वायरस के फैलने का खतरा बना हुआ है।
किन देशों में आज भी है पोलियो का कहर?
ऐसे में पाकिस्तान में बढ़ते पोलियो के मामलों से भारत में भी चिंता है। क्योंकि कुछ साल पहले चीन में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था, जो भारत के लिए भी चिंता का विषय है। साल 2011 में चीन में अचानक पोलियो के मामले बढ़ने लगे थे। जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि ये मामले पाकिस्तान से चीन पहुंचे लोगों की वजह से हुए हैं। ऐसे में भारत-पाकिस्तान सीमा पार लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान अभी पोलियो मुक्त नहीं हो पाए हैं। वहां के लोगों में ये लक्षण बने हुए हैं। वहां टीकाकरण अभियान के जरिए पोलियो मुक्त बनाने की मुहिम चल रही है।
पाकिस्तान में वायरस फैलने से भारत क्यों डर रहा है?
यूनिसेफ की रिपोर्ट की मानें तो भारत समेत दुनिया के कई देशों में लोगों ने कोविड वायरस के डर से अपने बच्चों को पोलियो समेत जरूरी वैक्सीन की खुराक नहीं दी है। ऐसे में डर इस बात का है कि उन बच्चों की पोलियो वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता पूरी तरह से विकसित नहीं हुई होगी। ऐसे में पोलियो वायरस के संपर्क में आने से संक्रमण का खतरा पूरी तरह बना रहता है। हालांकि इसकी संभावना कम है। भारत में पोलियो टीकाकरण अभियान का तंत्र काफी मजबूत है। पोलियो टीम घर-घर जाकर इसकी खुराक देती है। पोलियो का खतरा किसे है?
पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो का सबसे ज़्यादा खतरा होता है। अगर किसी वयस्क को बचपन में वैक्सीन की खुराक नहीं मिली है, तो उसे इस बीमारी का खतरा हो सकता है। इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं को जिन्हें पोलियो की खुराक नहीं मिली है, कमज़ोर प्रतिरक्षा वाले लोग या पोलियो प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इसका ज़्यादा खतरा होता है।
Pakistan drought: पाकिस्तान में भयंकर सूखा! एक-एक बूंद को तरसी आवाम, पलायन को मजबूर