इंडिया न्यूज, New Delhi (Shah Rukh Khan): बीते दिनों बॉलीवुड किंग खान अपनी फिल्म पठान के प्रमोशन करने के लिए  सोशल मीडिया का सहारा ले रहे थे, इसी सिलसिले में शाहरुख ने  पठान के प्रमोशन के लिए ट्विटर पर  #AskSrk सेशन कर रहे हैं। इस सेशन में शाहरुख अपने फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं। लेकिन अब जब पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है तो, शाहरुख ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए #AskSRK सेशन ट्विटर पर फिर से करते दिखाई दे रहे हैं।

बोर्ड स्टूडेंट्स को शाहरुख खान ने दिया टिप्स

बता दें, सोमवार को भी शाहरुख ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन में फैंस द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहें थे, तभी शाहरुख का एक फैंन उनसे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स के लिए कुछ एग्जाम टिप्स देने को कहता है,  जिसका जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा की, “जितना कर  सकते हैं उतनी मेहनत से पढाई करें. चिंता ना करें. मैं पुराने दिनों में मार्च में स्कूल में एक प्लेकार्ड ले जाता था … ‘अपना बेस्ट दो और बाकी सब को छोड़ दो’ बस तनाव मत लो. ऑल द बेस्ट.” किंग खान का यह एग्जाम टिप्स सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स के बिच तेजी से वायरल हो रहा हैं।

शाहरुख खान एग्जाम वायरल टिप्स नीचे देखें

Also Read: सिंगर सोनू निगम पर मुंबई में म्यूजिक इवेंट के दौरान हमला