India News (इंडिया न्यूज), Chahat Fateh Ali Khan: पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार और सिंगर चाहत अली खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए तनाव को लेकर एक नया गाना रिलीज किया है। सोशल मीडिया पर इस गाने के रिलीज होते ही लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए। कई लोगों ने तो इसे परमाणु हमले से भी ज्यादा भयानक बताया। बद्दो-बद्दी गाने से मशहूर हुए चाहत अली खान ने इस बार “मेरे वतन मेरे चमन” नाम से एक देशभक्ति गाना रिलीज किया है।

लोगों ने उड़ाया मजाक

इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप कहेंगे ये कुछ भी हो, लेकिन सिंगर तो कतई नहीं हो सकता है। इनके गाने सुनकर आपको बकरी के मिमियाने की आवाज ज्यादा अच्छी लगेगी। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं। चाहत अली खान के इस गाने की भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के लोगों ने बराबर तारीफ की है।

शॉकिंग! शादी के 6 महीने बाद ही पति से अलग हुईं सुरभि ज्योति, दोनों के बीच मचा घमासान या है कोई और बात? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ठीक है, पाकिस्तान ने अभी-अभी भारत पर परमाणु हथियारों से भी ज्यादा खतरनाक हथियार से हमला किया है। मैं सरेंडर करता हूं, मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता। एक अन्य यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि इससे तो एलियन भी ज्यादा खूबसूरत होंगे। वहीं एक यूजर ने इसमें ढिंचैक पूजा को याद करते हुए कहा कि भारत को भी इसका जवाब ढिंचैक पूजा के जरिए देना चाहिए। हमारी सिंगर एस-400 भी तैयार है। भारतीय मूल के ग्रैमी विजेता रिकी केज भी चाहत के इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने वीडियो के नीचे कमेंट करते हुए लिखा कि यह पूरी तरह से भयानक है।

कौन है चाहत फतह अली खान?

चाहत अली खान ने पाकिस्तानी सिंगर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। चाहत को सोशल मीडिया पर उनके गाने बद्दो-बद्दी से प्रसिद्धि मिली थी। इसके बाद उन्होंने करण आहूजा के हिट गाने तौबा-तौबा का कवर भी गाया था। इस पर करण ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि अंकल प्लीज ऐसा मत करो।

‘कांग्रेस में होना और कांग्रेस का होना जमीन आसमान का फर्क…’ अपने ही बन गए शशि थरूर के दुश्मन, दे दिया सबसे बड़ा जख्म