India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: ‘बंदो बदी’ से सोशल मीडिया पर छाए पाकिस्तान के कथित सनकी सिंगर चाहत फतेह अली खान एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी ढुलमुल गायकी नहीं बल्कि उनका खतरनाक क्रिकेटिंग स्किल है। जी हां, कल तक “जान लो मेरी फीलिंग” जैसे गानों से इंटरनेट पर तहलका मचाने वाले शख्स अब मैदान पर क्रिकेट बॉल से तहलका मचाने की कोशिश कर रहे हैं। ढिंचैक पूजा और रानू मंडल जैसी बुलबुलों को मात देकर आगे बढ़ने वाले इस शख्स ने अब क्रिकेट के मैदान पर तहलका मचा दिया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
पिच पर पसीना बहाते दिखे चाहत चाचा
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में चाहत फतेह अली खान क्रिकेट के मैदान में पूरी एनर्जी के साथ रन-अप लेते हुए तेज गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि उनकी गेंदबाजी की स्पीड और सटीकता की तुलना वसीम अकरम या शोएब अख्तर से करना पूरी तरह से अनुचित होगा, लेकिन मनोरंजन के मामले में उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर बाजी मार ली है। वीडियो में चाचा जी इतने जोश में नजर आ रहे हैं कि ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें पाकिस्तान टीम में जगह मिलने वाली है। बॉल फेंकने के बाद उनके एक्सप्रेशन, कमर का झटका और कैमरे की तरफ देखते हुए पोज, ये सब इतना फिल्मी है कि लोग कमेंट सेक्शन में पूछ रहे हैं, ये चाचा पाकिस्तान क्रिकेट को वेंटिलेटर से जरूर बाहर निकालेंगे।
गायन छोड़ कौन सी लाइन में आ गए हैं चाचा?
चाहत फतेह अली खान ने पहले भी कई बार साबित किया है कि ट्रेंड में बने रहने के लिए टैलेंट की नहीं बल्कि कॉन्फिडेंस की जरूरत होती है। चाहे उनकी सिंगिंग हो, उनके डांस मूव्स हों या फिर अब ये बॉलिंग। वो हर बार कुछ ऐसा करते हैं जिसे लोग देखते हैं और फिर भूल नहीं पाते। फिलहाल चाहत साहब की क्रिकेट की दुनिया में एंट्री मजाक बनकर रह गई है, लेकिन सोशल मीडिया का नियम है, जितने वायरल होंगे, उतने ही स्टार होंगे। हो सकता है कि कल वो “चाचा एक्सप्रेस” नाम से अपनी खुद की क्रिकेट लीग शुरू कर दें।
यूजर्स ने खूब मजे लिए
वीडियो को @KreatelyMedia नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा… वाह चाचा, क्या एक्सप्रेस गाड़ी चलाई है आपने। दूसरे यूजर ने लिखा… बड़े बड़े चाचा को जवानी आई है। वहीं एक और यूजर ने लिखा… ये कैसा गंजापन है।
अमेरिका को ले डूबेगी ट्रंप की सनक, दुनिया पर राज करेंगे चीन और भारत, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा