India News (इंडिया न्यूज़), Chhavi Mittal Post, दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल हमेशा किसी ना किसी वजह से ट्रोलस का निशाना बनती ही रहती है। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जिस पर ट्रोलर्स उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं लेकिन उनके फैंस का सपोर्ट हमेशा उनके साथ खड़ा है। बता दे की छवि ने अपने इंस्टाग्राम पर बिकनी पहने एक तस्वीर शेयर की लेकिन इस तस्वीर ने ट्रोलर्स को अपनी तरफ इसीलिए खींचा क्योंकि वह इस तस्वीर में अपने 4 साल के बेटे के सामने खड़ी थी।

छवि ने दिखाई बोल्डनेस

छवी मित्तल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसके अंदर उन्होंने हरे कलर की बिकनी पहने हुई थी। वही बता दें कि उनकी इस पिक्चर को उनकी बेटी और अरीजा ने क्लिक किया है और इस पिक्चर के अंदर उनके 4 साल का बेटा भी नजर आ रहा है। साथ ही उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा ‘ये प्यारी फोटो बॉम्बर अरजा. मुझसे दूर जाने से इनकार कर रही है! और सच में इस जिद ने अलीबाग की पूरी जर्नी को बहुत मजेदार बना दिया! इसके अलावा, लिल सबसे अच्छी तस्वीरें क्लिक कर रही है, है ना??’

इंस्टाग्राम यूजर्स का आया रिएक्शन

वह इस तस्वीर पर इंस्टाग्राम यूजर्स का भी रिएक्शन सामने आया है। कुछ लोगों उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं लेकिन उनके फैंस उनके साथ सपोर्ट में खड़े हैं। वहीं बता दे कि कई दर्शकों ने छवि को ट्रोल करते हुए लिखा  ‘बच्चे के सामने नंगे खड़े होना ठीक नहीं’ वही एक फैन ने उनकों स्पोट करते हुए लिखा ‘आप जो पहन रहे हैं और आप जो कुछ भी करते हैं उसमें बच्चों को कैसे शामिल करते हैं, बस इसी तरह जीएं, मैं भी ऐसा ही करने की कोशिश करती हूं. मैं अपने बच्चों को हर चीज में शामिल करती हूं. मेरे बच्चे 5 साल के हैं और वो मेरी रील्स शूट करते हैं’

पहले भी बच्चों की को किस करते हुए हो चुके हैं ट्रोल

इसके पहले भी छवि को इंस्टाग्राम पर कई बार ट्रोल किया गया है। बता दे की छवि को बच्चों को किस करने की तरीकों को लेकर भी ट्रोल किया गया था। जिसका एक्ट्रेस ने करारा जवाब देते हुए कई बातें लिखी थी “इमेजिन नहीं किया जा सकता है कि एक मां अपने बच्चों को कैसे प्यार करे, उस पर भी लोगों को आपत्ति हो सकती है. इस ट्रोल के कमेंट पर मेरे सपोर्ट में जो कमेंट्स आए, वो सिर्फ मेरे सपोर्ट में नहीं हैं, वो इंसानियत के सपोर्ट में हैं. उन्हें बहुत प्यार. अपने दोनों बच्चों को उनके मुंह पर किस करते हुए मेरी कुछ और तस्वीरें शेयर कर रही हूं. क्योंकि मुझे नहीं पता कि उनके लिए अपने प्यार के बॉडर्स को कैसे तय करूं.”

 

ये भी पढे़: एक्स गर्लफ्रेंड ने किया एक बार फिर वार, कहा “सच्चा जरूर सामने आएगा”