India News (इंडिया न्यूज़),Shiv Thakare and Abdu Viral Video, दिल्ली: छोटे पर्दे पर आने वाले रियलिटी शो, बिग बॉस 16 के शाइनी स्टार्स अब्दू रोजिक और शिव ठाकरे ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया हैं। जो इस समय तेजी से वायरल हो रही है। और इस वायरल वीडियो की खास बात यह है कि, वीडियो में शिव और अब्दु सलमान खान की फिल्म “अंदाज अपना अपना” के गाने “दो मस्ताने चले जिंदगी बनाने” पर मस्ती करते दिख रहे हैं। और शिव ने वीडियो पोस्ट करने के साथ-साथ कैप्शन में अपने और अब्दु के नाम को मिलाकर ‘SHIBDU’ लिखा है। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
बेड पर पिल्लो फाइट करते दिखे शिव और अब्दु
बता दें, वायरल वीडियो की शुरुआत में शिव और अब्दु रोजिक किसी होटल की लॉबी में डांस करते नजर आ रहे हैं। और अगले सीन में ही दोनों कारपेट पर लेट-लेटकर डांस करने के साथ-साथ एक दूसरे के साथ क्यूट पिल्लो फाइट भी कर रहे हैं। साथ ही बैकग्राउंड में आमिर खान और सलमान खान का गाना दो मस्ताने चले जिंदगी बनाने सुनाई दे रहा है। बता दें, इस वीडियो को शिव ठाकरे ने फैंस के साथ शेयर करने के साथ ही अब्दू को भी उन्होंने वीडियो में कोलैब टैग किया है। जिसपर अब्दू ने भी कमेंट कर लिखा- ‘ब्रदरली लव’।
अब्दू और शिव का वायरल वीडियो देखें
वीडियो देखकर यूजर्स को आई एमसी स्टैन की याद
इंटरनेट पर इस वायरल वीडियो को देखने के बाद से फैंस को बिग बॉस 16 की तिकड़ी मंडली याद आने लगी। और फैंस कमेंट सेक्शन में कमेंट कर एमसी स्टैन के बारे में पूछने लगे कि वो कहां हैं? एक फैन ने कमेंट कर लिखा- ये जोड़ी सबसे बेस्ट है। तो वही दूसरे फैन ने कमेंट कर लिखा- ‘मंडली के तीसरे मेंबर एमसी स्टैन कहां हैं?’
Also Read: भारतीय तिरंगे का अनादर करने का इल्जाम लगाने वालों पर दिलजीत दोसांझ ने लगाई फटकार