India News (इंडिया न्यूज), 1 Crore Surrogacy: पिछले दिनों चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लड़की 17 साल की उम्र में सरोगेट मदर बन गई और उसने 50 साल के एक शख्स के जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) में इस बारे में एक खबर में बताया गया कि उसे इस काम के लिए 900,000 युआन (INR 1 करोड़) से ज्यादा का भुगतान किया गया। जैसे ही यह खबर सामने आई, लोग इसे तस्करी का नाम दे रहे हैं। यह कहानी 24 मार्च को चर्चा में आई। जब एंटी-ट्रैफिकिंग एक्टिविस्ट शांगगुआन झेंगयी ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी शेयर की।

16 साल की उम्र में दिया 2 बच्चों को जन्म

एक्टिविस्ट ने अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया कि 2007 में जन्मी सिचुआन प्रांत की किशोरी ने ग्वांगझू की एक एजेंसी के जरिए सरोगेसी प्रक्रिया अपनाई और 2 फरवरी को ग्वांगडोंग प्रांत में एक बच्चे को जन्म दिया। अपनी कहानी में उन्होंने बताया कि जब इस लड़की पर भ्रूण ट्रांसप्लांट किया गया, तब उसकी उम्र महज 16 साल थी एक्टिविस्ट ने डेटा शेयर करते हुए बताया कि लॉन्ग ने एजेंसी से जुड़वा लड़कों की मांग की थी।

क्या यह मामला वायरल हुआ?

इस रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि लॉन्ग ने जुनलान मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी के साथ 730,000 युआन (81 लाख रुपए) का सौदा किया। हालांकि उन्होंने कुल 900,000 युआन (1 करोड़ रुपए) से ज़्यादा का भुगतान किया, लेकिन लॉन्ग शादीशुदा नहीं थे। ऐसे में उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र और घरेलू पंजीकरण प्राप्त करने के लिए खुद को लड़की का पति बताया। जबकि इस काम के लिए लड़की को कितने पैसे मिले, इस बारे में अभी तक कोई खबर नहीं है!

ट्रंप ने भारत के खिलाफ लिया एक फैसला, शेयर बाजार में मच गई खलबली, 10 सेकंड में डूब गए 1.93 लाख करोड़ रुपये

कानूनी विशेषज्ञों ने इस मामले को लेकर चिंता जताई है, लेकिन चीन में इस बारे में कोई स्पष्ट कानून नहीं है, लेकिन कई सरकारी नियम हैं जो इस प्रथा को प्रतिबंधित करते हैं। जब ये बातें वायरल हुईं, तो सभी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक ने लिखा कि ये सब जानने के बाद मेरा दिल वाकई बहुत दुखी है। जबकि दूसरे ने लिखा कि ये दुनिया अब सिर्फ़ अमीरों की है। एक और ने लिखा कि ऐसे लोगों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

‘भगवान की पूजा नहीं…’, इस एक्ट्रेस को जबरदस्ती बनाया गया हिन्दू से मुस्लिम, निकाह के बाद की ऐसी घिनौनी हरकत, सनातनी बनने को तड़पी हसीना