इंडिया न्यूज:(CID Producer Pradeep Uppoor Passed Away) छोटे पर्दे पर 21 जनवरी 1998 में शुरु होने वाला और सोनी चैनल पर लगभग 20 साल तक ऑन एयर रहने वाला सबसे लॉन्ग रनिंग शो CID के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर का निधन हो गया है। बता दें इस शो का आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर 2018 में टीवी पर आया था, लेकिन फिर भी आज तक लोग ए. सी. पी. प्रद्युम्न , दया और अभिजीत जैसे किरदार को आज भी लोगों के दिलों पर राज करते है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज सिंगापुर में चल रहा था। टेलीविजन शो सीआईडी के अलावा प्रदीप उप्पूर ने नेल पॉलिश और अर्ध सत्य जैसी फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया।

शिवाजी साटम ने जताया शोक

बता दें प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर के साथ CID में काम कर चुके शिवाजी साटम उर्फ ए.सी.पी प्रद्युम्न ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर के निधन की जानकारी दी। उन्होंने प्रदीप उप्पूर की तस्वीर है शेयर करते हुए लिखा ‘हम आपको याद करेंगे’।इसके साथ ही कैप्शन में लिखा ‘प्रदीप उप्पूर (सीआईडी शो के स्तम्भ और मेकर), हमेशा मुस्कुराने वाले मेरे दोस्त, ईमानदार और बेबाक, दिल से बिल्कुल साफ इंसान, बॉस आपके चले जाने से मेरी जिंदगी का एक बहुत ही शानदार चैप्टर खत्म हो गया है। लव यू और मैं आपको बहुत ही मिस कर रहा हूं’।

Also Read: कौन है दिग्विजय सिंह और लगन रंधावा ? जिनकी शाही शादी ने बटोरी है सुर्खियां