India News(इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar Viral Video: मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दक्षता परीक्षा 2 उत्तीर्ण 59 हजार से अधिक विशेष शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस अवसर पर मंच पर सीएम नीतीश के अलावा शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव समेत अन्य मंत्री व पदाधिकारी मौजूद थे।
बर्थडे पर दिए नियुक्ति पत्र
सीएम नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया और सरकार द्वारा नौकरी समेत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने की बात कही। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अचानक मंच पर मौजूद शिक्षा मंत्री को खड़े होने को कहा। सीएम ने कहा कि ‘आप लोग मंत्री हैं, जरा खड़े हो जाइए.. ठीक से सब जगह करवाइए… खड़े हो… तो आप पूरे तौर पर काम करते हुए काम करिए।’
इतना कहने के बाद सीएम ने अपना संबोधन समाप्त कर दिया। हालांकि, जब सीएम ने कहा कि आप लोग मंत्री हैं, खड़े हो जाइए…तो न सिर्फ शिक्षा मंत्री बल्कि मंच पर मौजूद सभी मंत्री हैरान रह गए और खड़े हो गए। हालांकि, बाद में सीएम ने कहा कि जिनके पास विभाग है, उन्हें ही खड़े होने को कहा गया है। नीतीश कुमार के बोलते ही लोग हंसने लगे लेकिन सुनील कुमार खड़े हो गए।
59028 शिक्षकों को विशेष शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया गया
बता दें, शनिवार को सीएम ने योग्यता परीक्षा-2 में उत्तीर्ण 59028 शिक्षकों को विशेष शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया है। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद वे नियोजित शिक्षा के राज्यकर्मी बनते हुए विशेष शिक्षक बन जाएंगे। समारोह का आयोजन पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में किया गया है। इसमें 55845 प्रारंभिक शिक्षक, 2532 माध्यमिक शिक्षक और 651 उच्चतर माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं।