India News (इंडिया न्यूज़), Untold Story Of Bollywood Heroine, दिल्ली: बॉलीवुड में हीरो हीरोइन के बच्चों का आना तो आम बात है लेकिन कपूर खानदान की बेटियों को इस बात की अनुमति नहीं थी पर रणधीर कपूर और बबीता की बड़ी बेटी करिश्मा कपूर ने इस नियम को तोड़ते हुए छोटी उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख लिया। करिश्मा को सबसे पहले 1991 में आई फिल्म प्रेम कैदी में देखा गया था। कपूर खानदान की बेटी होने के वजह से उन्हें बॉलीवुड में एंट्री तो काफी आसानी से मिल गई। वही अपने अभिनय से करिश्मा ने साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड में लंबे समय तक टिकने के लिए आई हैं।

करिश्मा की हिट फिल्में

करिश्मा ने कई सालों तक बॉलीवुड में हिट फिल्में दी, जिसमें जिगर, अनाड़ी, राजा बाबू, कुली नंबर 1 और साजन चले ससुराल जैसी हिट फिल्में शामिल थी। वहीं दर्शकों ने करिश्मा के साथ गोविंदा और अजय देवगन की जोड़ी को काफी पसंद किया लेकिन करिश्मा वह स्टारडम हासिल नहीं कर पाई तो जूही चावला और माधुरी दीक्षित ने हासिल किया था।

लम्बें समय तक किसी खान के साथ नहीं किया काम

यह जान कर अपकों हैरानी होगी की करिश्मा ने अपने करियर में काफी लंबे समय तक किसी भी खान के साथ काम नहीं किया था। उसके बाद जब उन्होंने राजा हिंदुस्तानी में आमिर खान के साथ काम किया तो उसके बाद से उनके सितारे बुलंदियों को छूने लगे। उसके बाद 48 साल की करिश्मा ने अगले ही साल शाहरुख खान के साथ दिल तो पागल है में काम लिया, इस 1997 में आई फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था। इसके बावजूद भी दर्शकों ने उनके अभिनय को काफी पसंद किया। इसके बाद उनकी खान के साथ काम करने का सिलसिला आगे बढ़ता रहा, इसके बाद सलमान खान के साथ उन्होंने जुड़वा, गोविंदा के साथ हीरो नंबर 1 में काम करने के बाद वह बॉलीवुड की हीरोइन नंबर 1 बन चुकी थी। वही अभी के बाद करे तो करिश्मा आज भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में शिरकत करती हैं।

जल्द आने वाली है यह फिल्म

करिश्मा कपूर जल्द ही मर्डर मुबारक में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा, उन्हें वेब शो ब्राउन में चैलेंजिंग रोल भी प्ले किया हैं।

फिल्मों से बना ली दूरी

करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन राजीव कपूर से 2003 में शादी रचाई थी। जिसके बाद से उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। कपल के दो बच्चे हैं। बेटी का नाम समायरा और बेटी का नाम कियार कपूर है। वही बता दे कि कपल का 2016 में तलाक हो गया था और बच्चों की कस्टडी करिश्मा के पास है। तलाक के बाद से ही करिश्मा ने अपने फिल्मी काम को दोबारा शुरू करने की ठान ली हैं।

 

ये भी पढे़: उर्फी की लड़ाई का वायरल वीडियों आया सामने, कहा “यह सब बहाना है, मुझे कपड़ों की वजह से अंदर नहीं जाने दें रहें”