कर्नाटक; देश को आज पांचवी वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. पीएम मोदी आज इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन बेंगलुरु होते हुए चेन्नई से मैसुरु तक जाएगी. जल्द ही उत्तर प्रदेश को भी दूसरी वंदे भारत मिलने वाली है. जिस ट्रेन को आज पीएम रवाना करेंगे वो ट्रेन दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. आज पीएम मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं.वंदे भारत ट्रैन से मोदी यहां कई Development Project लॉन्च करने वाले हैं.
बताते चलें कि भारतीय रेलवे ने आज लांच होने वाली वंदे भारत ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. यह ट्रेन करीब 483 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
जानें ट्रेन का पूरा रूट और समय
चेन्नई से मैसुरु ट्रेन नंबर 20607 चेन्नई रेलवे स्टेशन से 5 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी। यह ट्रेन 10.20 मिनट पर बेंगलुरु सिटी जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन यहां 5 मिनट रुकेगी और फिर 10 बजकर 25 मिनट पर यहां से रवाना हो जाएगी। यहां से रवाना होने के बाद ये ट्रेन 12 बजकर 20 मिनट पर मैसुरु पहुंचेगी। वापसी में मैसुरु से चेन्नई ट्रेन नंबर 20608 13 बजकर 05 मिनट पर मैसुरु से रवाना होगी। यह ट्रेन 14 बजकर 50 मिनट पर बेंगलुरु पहुंचेगी। 5 मिनट रुककर 14:55 बजे यह बेंगलुरु से चलेगी। इसके बाद 19 बजकर 30 मिनट पर यह ट्रेन चेन्नई पहुंच जाएगी। इस ट्रेन के केवल दो स्टॉपेज बेंगलुरु और कटपड़ी होंगे।