India News (इंडिया न्यूज), Viral News: सिडनी की ट्रेन में कपल की शर्मनाक हरकत का यह पहला मामला नहीं है। पिछले साल भी एक शख्स ट्रेन में हस्तमैथुन करते पाया गया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने उस 20 साल के शख्स को गिरफ्तार कर लिया था। उसे 6 महीने की कैद और 1100 डॉलर का जुर्माना देना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां वैलेंटाइन डे के दिन एक कपल ने ट्रेन में ही सारी हदें पार कर दीं। बताया ज रहा है कि, यह घटना सिडनी की है। यह कपल ट्रेन में सबके सामने शारीरिक संबंध बनाने लगा। यह देख लोग हैरान रह गए। यह घटना सिडनी के नॉर्महर्स्ट और गॉर्डन के बीच चलने वाली टी9 नॉर्दर्न लाइन पर हुई।

ट्रेन में ही ये क्या करने लगे कपल?

News.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह ट्रेन से घर जा रहा था। तभी कपल की शर्मनाक हरकत से वहां मौजूद सभी लोग असहज हो गए। शख्स ने कहा, ‘मुझे काफी असहज महसूस हुआ इसलिए मैं उस डिब्बे से दूर चला गया। इसके बाद कामुक आवाजें आने लगीं। इस घटना का एक फुटेज भी सामने आया है, जिसमें लाउडस्पीकर पर कपल से शर्मनाक हरकत बंद करने और कपड़े पहनने को कहा जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कपल ने किस से शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने शर्म के सारे बंधन तोड़ दिए। उन्होंने आगे बताया, इसके बाद गार्ड को बीच-बचाव करना पड़ा और उन्हें परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। गार्ड ने कपल से कहा, ‘मुझे पता है कि आज वैलेंटाइन डे है लेकिन अपने आसपास के यात्रियों का सम्मान करें। आपका व्यवहार अभद्र है।’

इजरायली सैनिकों ने अपने ही देश के लोगों को मारा? पूर्व रक्षा मंत्री ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर दुनिया में मच गया तहलका

घटना का शर्मनाक वीडियो हुआ वायरल

एनएसडब्लू ट्रांसपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि विभाग लगातार यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए काम कर रहा है लेकिन कुछ लोगों की हरकतें बाकी यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर देती हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास 11000 कैमरे हैं और हम पुलिस ट्रांसपोर्ट कमांड के लगातार संपर्क में हैं ताकि अगर कोई ट्रेन में अभद्र व्यवहार करता है तो उसे पकड़ा जा सके। बता दें कि सिडनी की ट्रेन में कपल की शर्मनाक हरकत का यह पहला मामला नहीं है। पिछले साल भी एक शख्स ट्रेन में मास्टरबेट करते पाया गया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने उस 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसे 6 महीने की जेल हुई और 1100 डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

16 साल की लड़की के साथ 30 दिनों तक गैंगरेप, गिद्ध की तरह नोंचते रहे ‘हैवान’…महिलाओं के लिए नर्क बना ये देश