India News (इंडिया न्यूज),Airtel News: एयरटेल की सिम इस्तेमाल करने वाले लोगों को airtel की तरफ से बड़ी खुशखबरी मिल रही है। दरअसल, एयरटेल ने अपने करोड़ों यूजर्स को उनके घर पर सिम कार्ड पहुंचाने के लिए एक खास सुविधा देना शुरू कर दी है। जिसके लिए भारती एयरटेल ने ऑनलाइन डिलीवरी पार्टनर के तौर पर ब्लिंकिट के साथ मिलकर प्लानिंग की है। जी हाँ अब यूजर्स को घर बैठे केवल 10 मिनट के अंदर एयरटेल का सिम कार्ड मिल जाएगी। आपकी जानकारी के ले बता दें, एयरटेल ने यह सेवा देश के 16 शहरों में देने का फैसला लिया है।

  • इतने रुपए में मिलेगी सिम
  • सिर्फ 15 मं होगा नंबर एक्टिव

बिहार की राजनीति में होने वाला बड़ा खेला! NDA ने जिस शख्स का किया अपमान, वो तेजस्वी के साथ मिलकर बदल देगा सारे समीकरण

इतने रुपए में मिलेगी सिम

अगर आप भी घर बैठे एयरटेल की इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ब्लिंकिट पर 49 रुपये का चार्ज देना होगा। पेमेंट करने के बाद यूजर्स को 10 मिनट के अंदर नया सिम कार्ड मिल जाएगा। और इसकी डिलीवरी बाकी प्रोडक्ट की तरह घर पर ही होगी। वहीँ सिम कार्ड की डिलीवरी होने पर यूजर को आधार बेस्ड KYC करानी होगी ताकि नंबर एक्टिवेट हो सके। एयरटेल ने यह सुविधा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए शुरू की है।

‘खुद के लिए जेल बनाएं, वहां अधिकारी करें मौज-मस्ती…’ जंगल काटने के मामले पर SC ने तेलंगाना सरकार को लगाई फटकार

सिर्फ 15 मं होगा नंबर एक्टिव

मोबाइल नंबर एक्टिवेट होने के बाद यूजर एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए नंबर पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ले सकते हैं। अगर यूजर को किसी तरह की असुविधा होती है तो वे एयरटेल के हेल्पलाइन नंबर 9810012345 पर कॉल कर सकते हैं। यूजर को सिम डिलीवर होने के 15 दिनों के अंदर अपना एयरटेल सिम एक्टिवेट करवाना होगा। ऐसा न करने पर कंपनी एयरटेल सिम को ब्लॉक कर देगी।

ये हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक एयरक्राफ्ट कैरियर, जाने लिस्ट में कहां है भारत का नंबर