India News (इंडिया न्यूज), Trending Video: 3 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले को करीब 40 दिन हो चुके हैं। 26 फरवरी तक चलने वाले इस कुंभ मेले में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। प्रयागराज आने वाली ट्रेनों और फ्लाइट्स का किराया आसमान छू रहा है। ट्रेनों में भारी भीड़ है, इसके बावजूद लोग ट्रेनों में सफर करके महाकुंभ पहुंच रहे हैं। इस बीच एक से बढकर एक वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जिन्हें देखकर हैरानी से साथ साथ हंसी भी आती है।

दादी का हैरान करने वाला वीडियो

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। इस वीडियो में एक दादी कुंभ जाने के लिए ट्रेन में चढ़ती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन इसमें कमाल की बात यह है कि दादी ट्रेन में तो चढ़ रही हैं मगर दरवाजे से नहीं। जी हां, कहानी में यही ट्विस्ट है। दरअसल वो ट्रेन में खिड़की के रास्ते से घुसती हुई नजर आ रही हैं। इस उम्र में इनकी इस करामात को देख लोग हैरत में पड़े हुए हैं। उनके इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।

नीतीश कुमार कैबिनेट के बड़े फैसले, दुरुस्त होंगी गांवों की सड़कें, 17 हजार करोड़ होंगे खर्च

इसके अलावा भी हुईं ऐसी कई घटनाएं

इसके अलावा एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लड़कियां ट्रेन के बाथरूम में सफर करती हुई नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो में तीन लड़कियां दिखाई दे रही हैं जो ट्रेन के शौचालय में चढ़कर कुंभ की यात्रा कर रही हैं। इनमें से एक लड़की ट्रेन के शौचालय के कमोड पर खड़ी होकर ब्लॉगिंग करती नजर आ रही है, जबकि बाकी दो लड़कियां किनारे खड़ी होकर ब्लॉग पर कमेंट करती नजर आ रही हैं। वीडियो बनाते हुए लड़की कहती है कि दोस्तों, हम ट्रेन के शौचालय में हैं और कुंभ मेले में जा रहे हैं। लड़की ने वीडियो में कहा कि ट्रेन में बहुत भीड़ है और भीड़ से बचने के लिए उसे ट्रेन के शौचालय में यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देना SP विधायक को पड़ा भारी,11 साल बाद कोर्ट ने सुनाई ऐसी अनोखी सजा