India News(इंडिया न्यूज), Viral Video: सोशल मीडिया पर बाइक स्टंट का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद नेटिजन्स किसी हॉलीवुड फिल्म का सीन समझ रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, वीडियो में एक बाइकर को असल जिंदगी के ‘घोस्ट राइडर’ के रूप में दिखाया गया है। जी हां, वही काल्पनिक अमेरिकी सुपरहीरो, जिसे आपने मार्वल यूनिवर्स की फिल्म ‘घोस्ट राइडर’ में देखा होगा। यह सुपरहीरो बुरी आत्माओं से बदला लेते हुए घोस्ट राइडर बन जाता है और अपनी धधकती मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुनिया को नुकसान पहुंचाने वाली बुरी आत्माओं को जलाकर राख कर देता है।

‘घोस्ट राइडर’ बना शख्स

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ‘घोस्ट राइडर’ के गेटअप में बाइक चला रहा है। इतना ही नहीं, बाइक भी बिल्कुल घोस्ट राइडर के वाहन जैसी ही है। बाइकर ने घोस्ट राइडर की तरह ही अपने शरीर पर एक चेन बांध रखी है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि बाइकर सिर से लेकर पीठ तक आग की लपटों से घिरा हुआ है।

यह क्लिप रोमांचक होने के साथ-साथ बेहद चौंकाने वाली भी है। क्योंकि, असल जिंदगी में किसी को ‘घोस्ट राइडर’ के गेटअप में और उसके जैसे आग की लपटों से घिरा देखना लोगों के लिए वाकई हैरान करने वाला अनुभव हो सकता है। जाहिर है, अगर सड़क पर चलते हुए अचानक ऐसा बाइकर दिख जाए तो कोई भी डर जाएगा।

Rahu Ketu Gochar: राहु-केतु मिलकर तबाह करेंगे इन 2 राशि वालों की जिंदगी, इन 3 बातों का रखें ध्यान वरना पड़ेगा पछताना!

‘रियल लाइफ घोस्ट राइडर!’

इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @DamnThatsInter नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां कुछ लोग शख्स के स्टंट और गेटअप को देखकर उत्साहित हो रहे हैं, वहीं ज्यादातर यूजर्स ने इसे जान से खिलवाड़ करने वाला खतरनाक स्टंट करार दिया है।

दुनिया के सबसे खतरनाक बॉर्डर, जहां हर घड़ी मौत करती है तांडव, भारत-पाकिस्तान भी कुछ नहीं हैं इनके आगे