India News (इंडिया न्यूज), Message To Doctor On WhatsApp : सास-बहू के रिश्ते से तो हम सब वाकिफ है। ये एक ऐसा रिश्ता है जिसमें खटास-मिठास दोनों ही होते हैं। कई बार ऐसी खबरें भी सामने आती हैं, जहां पर सास-बहू इस कदर एक दूसरे से नफरत करने लगती हैं कि जान लेने को भी राजी रहती हैं। अब इसी कड़ी में सोशल मीडिया से सामने आई एक खबर ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। असल में कर्नाटक के बेंगलुरु में एक बहू ने कुछ ऐसा किया, जिससे सभी ने अपना सिर पकड़ लिया। महिला ने यहां पर एक डॉक्टर को WhatsApp पर मैसेज करके पूछा कि किस दवा से सास की हत्या की जा सकती है। इस मैसेज को पढ़ने के बाद डॉक्टर को झटका लग गया। डॉक्टर ने मामले को देखते हुए इसकी जानकारी पुलिस को दी।

डॉक्टर का नंबर कर दिया ब्लॉक

सास की हत्या के लिए दवा पुछने के बाद महिला ने डॉक्टर का नंबर ब्लॉक कर दिया। लेकिन मैसेज डिलीट होने से पहले ही डॉक्टर ने स्क्रीनशॉट रख लिए थे। अब वही स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डॉक्टर ने पुलिस को ये भी बताया कि वो सामाजिक और राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं. उन्होंने संदेह जताया है कि यह एक साजिश भी हो सकती है।

एक ओर पवित्र संगम में डुबकी, दूसरी और 2 लाख का चमड़े का बैग! दोगलापन देख बाल संत पर भड़के लोग, बंद हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट

‘ऐसी दवा बताओ जिससे सास की हत्या कर सकूं’

डॉक्टर सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि 17 फरवरी को सहाना का मेरे WhatsApp पर मैसेज आया। महिला ने पुछा कि मुझे कोई ऐसी दवा बताओ जिससे मैं मेरी सास की हत्या कर सकूं। इसपर डॉक्टर कहता है कि हत्या? क्यों करनी है। जिसपर महिला जवाब देती है कि मेरी सास मुझे बहुत प्रताड़ित करती है. मैं उनका और टॉर्चर नहीं झेल सकतीय। फिर डॉक्टर कहता है कि हम डॉक्टर हैं, हमारा काम जान बचाना है। न कि किसी की जान लेना

मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर सुनील कुमार ने इसके पीछे साजिश का भी संदेह जताया है। डॉक्टर सुनील ने कहा कि मैं नहीं जानता कि वो महिला कौन है। हो सकता है ये मेरे खिलाफ कोई साजिश हो। क्योंकि मैं राजनीतिक और सामाजिक रूप से सक्रिय हूं। मैंने पहले भी विजयपुरा से विधायक का चुनाव लड़ा था। फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली है।

Viral Video: शक्ल से गधा, शरीर से जेब्रा! चीन के चिड़ियाघर में अनोखा नजारा देख भौंचक्के रह गए लोग