India News (इंडिया न्यूज़), Debina Bonnerjee, दिल्ली: टीवी की सीता यानी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दिनों अपनी दोनों बेटियों को संभालने में काफी बिजी चल रही है। वहीं हाल में ही उन्होंने अपनी छोटी बेटी दिविशा के मुंडन की कुछ तस्वीरें साझा की है। लेकिन दूसरी ही तरफ कई फैंस यह जानना चाहते है की देबिना अपनी बड़ी बेटी का मुंडन कब कराएगी। वहीं सभी को दिखते हुए देबिना ने अपनी बड़ी बेटी का मुंडन घर पर ही कर दिया है।

बड़ी बेटी के मुंडन समारोह की तस्वीरें की शेयर

बता दें की 13 जुलाई को देबिना ने अपनी बड़ी बेटी लियाना के मुंडन की तस्वीरें साझा की थी। वहीं एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा भी किया था कि उन्होंने अपनी बेटी का मुंडन वाराणसी में करने की तैयारी की थी

लेकिन उनकी बेटी को बुखार हो गया था। लेकिन तबियत ठीक ना होने पर देबिना ने घर पर ही मुंडन करते हुए बालों को वाराणसी में विसर्जन करने का सोचा और अपने साथ बालों को ले गई।

इसके साथ ही व्लॉग में देबिना ने खुलासा किया कि लियाना अपने बाल मुंडवाने के लिए बहुत चिड़चिड़ी हो रही थी।वह पूरे समय रोती रही और ट्रिमर से बेहद डरी हुई थी। इसके साथ ही देबिना ने बताया कि उन्होंने लियाना के साथ वाराणसी ट्रिप की योजना बनाई थी और वह उसे वाराणसी में दूध से बनने वाली चीजों का स्वाद चखाना चाहती थीं।

छोटी बेटी दिविशा के मुंडन की तस्वीर की शेयर

वहीं कुछ दिनों पहले देबिना ने अपनी दूसरी बेटी दिविशा के मुंडन की भी तस्वीरें साझा की। बता दें की वाराणसी में गंगा तट किनारें बेटी का मुंडन कराया था।

 

ये भी पढ़े: इन बॉलीवुड सितारों में है छुपा हुआ टैलेंट, अपनी कला से किया फैंस को हैरान