India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिसे देखने के बाद हमारी आँखें फटी रह जाती हैं। वहीँ कई वीडियो ऐसी वायरल होती है जिसमे साफ तौर पर देखा जाता है कि शख्स अपना दिमाग कैसे और कहा इस्तेमाल कर रहा है। वहीँ कुछ लोगों ऐसे होते हैं जिनका प्रेजेंस ऑफ माइंड लाजवाब होता है, जो अपने दिमाग से इस तरह खेलते हैं कि वो मौत को भी आसानी से चकमा दे सकते हैं। जब भी इन लोगों से जुड़े वीडियो लोगों के सामने आते हैं, तो वो चौक जाते हैं।ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, यहाँ एक शख्स ने अपनी मौत के बेहद करीब जाकर उसे चकमा दिया और बेहद ही जबरदस्त तरीके से अपने दिमाग का इस्तेमाल किया।
जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है उस वीडियो में एक व्यक्ति ने कट मारने के लिए अपनी स्पीड बढ़ा दी और उसके साथ गलती हो गई। हालाँकि, बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपनी बुद्धि का इस्तेमाल किया और उसकी जान बचा ली। यह नजारा सड़क के पास एक कमरे में कैद हो गया।
इस तरह बचाई जान
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक चला रहा है और अचानक सामने से एक और बाइक आ जाती है। जिसके चलते वो कट लेने की कोशिश करता है। फिर वो सभी लोग नाले में गिर जाते हैं। इसी बीच पीछे बैठा एक शख्स तुरंत एक्शन लेता है और बाड़ को सहारा बनाकर वहीं खड़ा हो जाता है। जिसके चलते वो नाले में नहीं गिरता और आसानी से अपनी जान बचा लेता है। वहीँ इस शख्स का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Delhi Weather Today: क्या आज भी आएगा तूफान, दिल्ली-NCR का कैसा रहेगा हाल, जानिए IMD का अनुमान