India News (इंडिया न्यूज), Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो हर दिन लाखों लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती है। सोशल मीडिया पर अक्सर दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी डांस, कभी लड़ाई-झगड़े तो कभी गाने के वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों भी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो बाकी वीडियो से काफी अलग है। इस वीडियो में एक शख्स मेट्रो के अंदर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है।
शख्स मेट्रो की खाली सीट पर बैठा है, उसके हाथ में एक गिलास है जिसमें कोई सुनहरे रंग का लिक्विड दिखाई दे रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे शख्स मेट्रो के अंदर अंडे और शराब एक साथ पी रहा है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स भड़क गए हैं और अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
वीडियो में क्या है?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स मेट्रो में खाली सीट पर बैठा है, उसके हाथ में एक गिलास है जिसमें कुछ सुनहरे रंग का लिक्विड है। इसके बाद वह अपने बैग से एक उबला हुआ अंडा निकालता है, सीट पर उसका छिलका उतारता है और उसे खाने लगता है। सबसे पहले वह छिलकों को प्लास्टिक में डालता है और फिर बड़े आराम से गिलास से एक घूंट पीता है। यह सब करने के बाद वह मेट्रो की सीट पर बैठ जाता है। शख्स को देखकर ऐसा लगता है जैसे वह जो कुछ भी कर रहा है वह एक सामान्य बात है। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने वाले यूजर @thakurbjpdelhi ने दावा किया है कि यह शराब है। गौरतलब है कि इस वीडियो को ढाई लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
क्या कहता है दिल्ली मेट्रो का नियम?
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के नियमों के मुताबिक मेट्रो के अंदर किसी भी तरह का खाना-पीना सख्त मना है। इसके बावजूद इस शख्स की हरकत ने न सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि सोशल मीडिया पर बहस भी छेड़ दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली मेट्रो में बस यही देखने को बचा था।” यह वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया और लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने इसे मजाक के तौर पर लिया तो किसी ने मेट्रो में सख्ती बढ़ाने की मांग की।
IPL छोड़ BJP की टीम से खेलेंगे केदार जाधव, राजनीतिक पारी शुरू, नेट वर्थ और कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश!
क्या यह है वीडियो की सच्चाई?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शख्स ने खुद सफाई दी है कि गिलास में दिख रहा गोल्डन कलर का ड्रिंक शराब नहीं बल्कि सॉफ्ट ड्रिंक है। इस वीडियो को सबसे पहले शख्स ने खुद इंस्टाग्राम पर @foodrepublicindia नाम के अकाउंट से शेयर किया था, जो बाद में X पर वायरल हो गया। इस वीडियो के कैप्शन के मुताबिक गिलास में दिख रहा ड्रिंक सॉफ्ट ड्रिंक है।