India News (इंडिया न्यूज), Delhi Metro Viral Video: पिछले कुछ सालों से दिल्ली मेट्रो मनोरंजन का अड्डा बना हुआ है। आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो इंटरटेन करने के साथ कभी-कभी अपनी सीमाएं भी लांघ जाते हैं और लोगों को असहज कर देते हैं। हालांकि अब दिल्ली मेट्रो से ऐसे वायरल वीडियो देखने की आदत सी हो गई है। फिलहाल सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं सीट के लिए लड़ रही हैं। दोनों में जबरदस्त फाइट देखने को मिल रही है।

अंग्रेजी से हिंदी में बहस करने लगी महिलाएं

दरअसल अब दिल्ली मेट्रो में दो महिलाओं के बीच तीखी नोकझोंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पहले दोनों महिलाएं आपस में अंग्रेजी में बहस कर रही थीं, लेकिन बात बढ़ती गई और वे हिंदी में बहस करने लगीं। मेट्रो में सफर कर रहे दूसरे यात्री भी ये सब देख रहे थे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। कुछ लोग चुपचाप खड़े रहे, तो कुछ ने इस पूरी बहस का वीडियो बना लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बहस की असली वजह एक-दूसरे का हाथ छूना था।

ममता कुलकर्णी ने किया लालू यादव को लेकर सनसनीखेज खुलासा, क्या बढ़ेंगी लालू की मुश्किलें?

यूजर्स ने ले ली मौज

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें, दिल्ली मेट्रो में इस तरह की लड़ाई-झगड़े अब आम होते जा रहे हैं। लोग इस तरह के वीडियो की खूब चर्चा करते हैं। ऐसे वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं।
वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ऐसा सिर्फ दिल्ली में ही देखने को मिलता है। दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि काफी समय हो गया झगड़ा देखे हुए। मजे लेने के साथ ही कुछ लोगों ने चिंता भी जताई है।

बसंत पंचमी पर अब तक 1.98 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा