इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Top 5 Songs): शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर लंबे वक्त से विवाद देखने को मिल रहा है, जब से किंग खान की फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ है तब से इस फिल्म को लेकर बवाल हो रहा है. लेकिन साथ मे ही इस फिल्म को लेकर दीपिका और शाहरुख के फैंस में एक्साइटमेंट भी देखेने को मिल रहा है.
फैंस बेसब्री से फिल्म के साथ-साथ इसके ट्रेलर का भी इंतजार कर रहें थे.लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि किंग खान की फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है. जिसके चलते 1 दिन में ही ट्रेलर को 36 मिलियन व्यूज मिल चुके है.
वहीं 11 जनवरी को ऑरमैक्स मीडिया द्वारा रिलीज की गई सबसे पसंदीदा गानों की लिस्ट में पहले नंबर पर बेशर्म रंग गाना “पठान” फिल्म का है. तो दूसरे नंबर पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फिल्म ब्रह्मास्त्र का गाना केसरिया है.
तीसरे नंबर पर फिर से शाहरुख और दीपिका के फिल्म पठान का झूमे जो पठान गाना है. वहीं चौथे नंबर पर फिल्म भेड़िया का अपना बना ले गाना है. और सबसे आखिर यानी पांचवे नंबर पर किंग और नताशा बी का गाना मान मेरी जान है.
Also Read: स्पा, जिम, लाइब्रेरी : इन सुविधाओं से लैस है, काशी से शुरू होने वाली विश्व की सबसे लंबी रिवर क्रूज