India News (इंडिया न्यूज़), Diljit About Kylie, दिल्ली: जैसे-जैसे समय बदलता है वैसे-वैसे चीज बदलती है। कई बार व्यक्ति जिसे प्यार करता है या फिर जिससे प्रभावित होता है। वक्त के साथ वह व्यक्ति भी बदल जाता है। ऐसा ही कुछ पंजाबी गायक और अभिनेता दलजीत दोसांझ के मामले में भी सामने आया है। कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि दिलजीत अमेरिकी मॉडल और कॉस्मेटिक ब्रांड की मालकिन काइली जेनर से काफी ज्यादा प्रभावित है, लेकिन अब उन पर यह प्रभाव नजर नहीं आ रहा।
काइली जेनर के दीवाने थे दिलजीत
कुछ सालों पहले तक दिलजीत काइली जेनर के नाम पर गाने बनाया करते थे लेकिन हाल में ही अपने लाइव सेशन के दौरान दिलजीत ने काली के जिक्र पर जो जवाब दिया उसे सुनने के बाद सभी चौंक गए थे।
अब ऊपर उठ चुका हूं मैं
लाइव सेशन के दौरान जब एक यूजर ने काइली पर सवाल पूछा तो दिलजीत ने कहा कि काइली की बात अब पुरानी हो चुकी है। इन चीजों से अब मैं बहुत ऊपर उठ चुका हूं। अब मैं इसके बारे में बात नहीं करता हूं। दिलजीत के जवाब को सुनने के बाद एक यूजर ने उनसे मजाक करते हुए लिखा की काइली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आपका नया वीडियो लगाया है। एक बार चेक कर ले इस पर दिलजीत ने हंसते हुए कहा कि यह सब ड्रामा है बेटा यह ड्रामा मुझ पर नहीं चलेंगे।
ये भी पढे़:
- Nagin Unknown Facts: 1 करोड़ में बनी फिल्म ने हासिल की 7 गुना ज्यादा शोहरत, फ्लॉप समझ बड़े सितारों ने किया था रिजेक्ट
- Afghanistan Embassy: सरकार से नहीं मिल रहा कोई समर्थन, अफगानिस्तान ने किया भारत में अपना दूतावास बंद
- Rae Bareli News :आखिर कौशलेन्द्र कैसे बने बेसिक शिक्षक से सेलिब्रिटी, जानें पूरी कहानी