इंडिया न्यूज:(SS Rajamouli)  30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म दसरा बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा इस समय सुर्खियों में है। बता दें दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने नेचुरल अभिनय कि वजह से एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता नानी ने फिल्म ‘दशहरा’ से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। जिसे नानी के फैंस के साथ-साथ सिनेमा जगत के ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक एसएस राजामौली फैन हो गये हैं।सोमवार को राजामौली ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने इसे नानी के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस बताया तारीफ मिली है, जिसे सुन वह फूले नहीं समा रहे हैं।

राजामौली ने किया ‘दसरा’ का रिव्यू

दरअसल बता दें, राजामौली ने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा- ”बेरतीब जमीन और अनगढ़ किरदारों के बीच, श्रीकांत ओडेला ने एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी पेश की है। नानी ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस दी है। कीर्ति ने अपने रोल को बेहद सहजता से निभाया है। हर एक्टर की परफॉर्मेंस ध्यान आकर्षित करने वाली रही। सिनेमैटोग्राफी अव्वल दर्जे की है। बैकग्राउंड स्कोर उल्लेखनीय है। दसरा टीम को इस कामयाबी के लिए दिली शुभकामनाएं।”

 

बता दें, राजामौली के इस ट्वीट से सातवें आसमान पर पहुंचे अभिनेता ने निर्देशक द्वारा की गई इस तारीफ को अपनी फिल्म की पूरी टीम का ऑस्कर बताया है। नानी ने अपने ट्विटर हैंडल से एसएस राजामौली के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘सर…..यह दशहरा की टीम का ऑस्कर है।’

 

 

Also Read: अंबानी परिवार ने मेहमानों को चांदी की थाली में परोसे शाही व्यंजन,और 500 के नोटों से सजी मिठाई!