India News (इंडिया न्यूज़), Indian Shows, दिल्लीओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई ना कोई फिल्म या वेब सीरीज सामने आती ही रहती है। वहीं लोगों के बीच इंडियन शो को लेकर जागरोकता लगातार बढ़ती ही जा रही है, लेकिन ओटीटी पर कई शोर्ज ऐसे भी होते हैं। जिसे आप अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते, कई बार इसमें गलत भाषा और न्यूडिटी का भी इस्तेमाल किया जाता है। जिसे आप सिर्फ ओटीटी पर ही देख सकते हैं। वही इन फिल्म्स को सेंसर बोर्ड की तरफ से ए रेटिंग दे दी जाती है। इन सीरीज को आपको फैमिली के साथ कभी नहीं देखना चाहिए, आज की इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं वेब सीरीज के बारे में बताएंगे।

शी

क्राईम ड्रामा सीरीज शी में अदिति पोहनकर और विजय वर्मा लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वही बता दें कि आप एक्ट्रेस को पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते देख सकते है। जिसके अंदर अभद्र भाषा का इस्तेमाल काफी हद तक किया गया है। वही वेब सीरीज के अंदर कई ऐसे सीन भी हैं। जिन्हें आप अपने परिवार के साथ बैठकर नहीं देख पाएंगे।

लिटिल थिंग्स

लिटिल थिंग्स शो के 3 सीजन आ चुके हैं और उन तीनों सीजन को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया है। सीरीज में काफी हद तक रोमांस के साथ डार्क कॉमेडी और इंटिमेट सींस को भी दिखाया गया है। जिसकी वजह से इसे परिवार वालों के साथ देखना सही नहीं है।

कॉलेज रोमांस

कॉलेज रोमांस को फैंस द्वारा काफी अच्छी राइटिंग मिली थी। इस शो के अंदर टीनएजर्स की स्टोरी को दिखाया गया है। शो के अंदर देखा जा सकता है कि किरदार कैसे अपनी कॉलेज लाइफ को बताते हैं और मेमोरीज बनाते हैं। कॉलेज के ऊपर बने इस शो के अंदर कई गालियां और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है।

पावा कढ़ाईगर्ल

यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है। इसे 18+ की रेटिंग दी गई है। इस रेटिंग को देखने के बाद आप खुद समझ सकते हैं कि इसे परिवार के साथ देखना सही न होकर अकेले देखना ज्यादा बेहतर होगा। इस शो के अंदर चार फिल्में दिखाई गई है। जिसमें लव, प्राइड, रिलेशनशिप सभी के बारे में बताया गया है।

गर्ल्स हॉस्टल

यह शो भी टीनेजर्स के बीच में काफी पॉपुलर हुआ था। इसमें लड़कियों की हॉस्टल की लाइफ को दिखाया गया है। इस शो के पहले एपिसोड का नाम द ब्रा कोड था। जिसे देखकर आप समझ सकते हैं कि इसे पेरेंट्स के साथ देखना सही नहीं होगा।

 

ये भी पढे़: बॉलीवुड के नए कपल ने शेयर की नई तस्वीर, जल्द रचाने वाले है शादी